अपडेटेड 2 January 2025 at 07:09 IST
Glenn Maxwell ने साल के पहले दिन ही किया करिश्मा! पकड़ा इस सदी का सबसे बेहतरीन कैच, उड़ते हुए लपकी गेंद और फिर... VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2025 के पहले ही दिन मैदान पर एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर फैंस ने इसे सदी का सबसे बेहतरीन कैच कह डाला।
- खेल समाचार
- 3 min read

Glenn Maxwell Catch: ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर से अपनी शानदार फील्डिंग से सभी क हैरान कर दिया है। मैक्सवेल ने साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी 2025 को बिग बैश लीग के 19 मुकाबले जहां ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। उस मैच में एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा की सभी की आंखे फटी की फटी रह गईं।
मैक्सवेल के कैच को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस और कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए। ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया ये मुकाबला ऐसा लग रहा था कि सिर्फ मैक्सवेल के कैच के लिए ही खेला गया हो। देखते ही देखते मैक्सवेल का ये कैच सोशल मीडिया पर वारयल हो गया।
ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री के पास पकड़ा अद्भुत कैच
यह अद्भुत नजारा ब्रिस्बेन हीट की पारी के 17 वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। विल प्रेस्टिज ने बाउंड्री की तरफ हावाई शॉट खेला। बाउंड्री पर तैनात मैक्सवेल ने पहले अपने दाहिने ओर दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से गेंद को पकड़ा और जब बाउंड्री के बाहर गिरने वाले थे तभी गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दिया। कुछ ही सेकेंड में उन्होंने खुद को संतुलित किया और बाउंड्री के अंदर आकर एक शानदार कैच लपका।
फील्डिंग के दौरान बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए मैक्सवेल
बिग बैश लीग में मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स की टीम का हिस्सा हैं और फील्डिंग के दौरान वे बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैक्सवेल ने मुकाबले में गेंदबाजों का काम आसान कर दिया। ब्रिस्बेन हीट ने मुकाबले में 7 विकेट खोकर 149 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और 7 में से 4 बल्लेबाजों का कैच मैक्सवेल ने लपका।
Advertisement
बल्लेबाजी के दौरान फ्लॉप साबित हुए मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल हालांकि इस मैच में बैटिंग में कोई कमाल नहीं कर सके। वे खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन उनके 0 पर आउट होने से टीम की जीत पर फर्क नहीं पड़ा। मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स ने बिस्बेन हीट्स को 11 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हराया। ब्रिस्बेन हीट्स ने 7 विकेट पर 149 रन बनाए। मेलबर्न स्टार्स ने इसके जवाब में 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से कप्तान मार्कस स्टॉइनिस ने 62 और डेन लॉरेंस ने 64 रन की नाबाद पारी खेली।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 January 2025 at 07:09 IST