अपडेटेड 5 March 2025 at 12:20 IST
BIG BREAKING: भारत की मार झेल नहीं पाए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, स्टीव स्मिथ ने किया वनडे से संन्यास का ऐलान
BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत से हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत से हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। हालांकि स्मिथ अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 खेलते रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया था। मंगलवार, 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 4 विकेट की करारी हार मिली जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा। ऐसा लग रहा है स्टीव स्मिथ इस करारी हार को झेल नहीं पाए और उन्होंने क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर डाली।
15 साल से वनडे क्रिकेट खेल रहे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग 15 साल से वनडे क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई मौके पर टीम की कप्तानी भी संभाली है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया था।
भारत के खिलाफ खेला आखिरी ODI मैच
35 वर्षीय स्मिथ ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद अपने फैसले के बारे में टीम के साथियों को बताया और आज कहा कि ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय आ गया है। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
Advertisement
क्या बोले स्मिथ?
स्मिथ ने अपने बयान में कहा- यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने इस यात्रा को साझा किया। अब लोगों के लिए 2027 के वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।
स्टीव स्मिथ का वनडे करियर
स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में वनडे डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 वनडे मुकाबले खेले। वनडे में उन्होंने 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 35 अर्धशतक और 12 शतक शामिल रहे। वह वनडे में अपने देश के 16वें ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी और 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ भी वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 30 वनडे मैच खेले और 53.19 की औसत से 1383 रन बनाए। जिसमें 7 अर्धशतक और 5 शतक भी हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 11:56 IST