sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 09:00 IST, November 29th 2024

IND vs AUS PM's XI: पिंक बॉल से होगा टीम इंडिया का 'टेस्ट', कब और किस चैनल पर देखें लाइव?

AUS के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में होगा पर उससे पहले टीम इंडिया 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 2 दिनों के लिए प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IND vs AUS PM's XI
IND vs AUS PM's XI | Image: X/ BCCI
Advertisement

IND vs AUS PM's XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन टीम के युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने कंगारूओं को ये बात साफ कर दी कि भारतीय टीम को हल्के में लेने की गलती न करें।

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा पर उससे पहले टीम इंडिया 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिनों के लिए प्रैक्टिस मैच खेलेगी। ये मैच कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा। मैच से पहले जानें कब और किस समय पर खेला जाएगा ये प्रैक्टिस मैच?

IND vs AUS प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच कहां खेला जाएगा?
IND vs AUS प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

IND vs AUS प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच कितने बजे शुरू होगा?
IND vs AUS प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:10 बजे शुरू हो जाएगा।

IND vs AUS प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
IND vs AUS प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर होगा।

IND vs AUS प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
IND vs AUS प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप और वेबसाइट पर होगी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल।

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, ऐडन ओ’कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोनस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान।

सीरीज का दूसरा टेस्ट डे नाइट है

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी बार पिंक बॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 2021/ 2022 में कप्तानी की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट है। इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।

भारत ने इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में हार का सामना किया था। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया 2020/21 को एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जो कि डे नाइट टेस्ट है, में टीमन इंडिया जीत हासिल कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: जिद्दी पाकिस्तान को आज मिलेगा सबक! ICC- PCB के बीच बैठक, इन 3 बातों पर होगी बहस

Updated 09:00 IST, November 29th 2024