अपडेटेड 2 January 2025 at 10:40 IST
IND vs AUS: मार्श बाहर, स्टार्क बीजीटी आखिरी मैच के लिये फिट
हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में रखा गया है । मेजबान कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।
- खेल समाचार
- 1 min read

IND vs AUS: हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में रखा गया है ।
मेजबान कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी । तैतीस वर्ष के मार्श चार टेस्ट की सात पारियों में 73 रन ही बना सके हैं । उन्होंने अब तक महज 33 ओवर गेंदबाजी करके तीन विकेट लिये । कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारी टीम में एक बदलाव है । मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे । मिचेल को पता है कि उसने रन नहीं बनाये हैं ।’’
भारत ए के खिलाफ नवंबर में खेलने वाले 31 वर्ष के वेबस्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 148 विकेट लिये और 5247 रन बनाये हैं । कमिंस ने मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ उसका स्कैन कराया गया था और वह खेलने के लिये फिट है ।’’ बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टार्क पसली में सूजन से जूझ रहे थे लेकिन टीम फिजियो से मदद लेकर उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की ।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 January 2025 at 10:40 IST