अपडेटेड 2 January 2025 at 09:43 IST

तो क्या मजबूरी में गौतम गंभीर को बनाया गया टीम इंडिया का हेड कोच? BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच उनको लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं जिसे सुनकर हर भारती फैन हारान हो जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir | Image: PTI

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया को नया हेड कोच मिला गौतम गंभीर। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 9 जुलाई 2024 से अपना पदभार संभाला। गंभीर के कोच बनने के साथ सभी फैंस और वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसी आशा थी कि टीम इंडिया ऊंचाइयों की नी बुलंदियों को छूएगा पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। उल्टा टीम इंडिया की प्रदर्शन दिनों-दिन गिरता ही जा रहा है।

मौजूदा समय में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलबर्न टेस्टमें मिली हार के बाद से गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों पर जमकर बरसे और बोले की अब बस बहुत हो गया। इसी बीच एक ऐसी बात सामने जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया है। क्या है वो बात आइए जानते हैं-

गौतम गंभीर भी हो रहे आलोचनाओं का शिकार

ऑस्ट्रेलिया के हाथ मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आलोचना तो हो ही रही है साथ ही साथ टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी भारी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसे वक्त में जब टीम इंडिया की नजरें आखिरी टेस्ट मैच पर हैं, गंभीर को लेकर एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें मजबूरी में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया।

Image

गंभीर को कोट नहीं बनाना चाहती थी BCCI

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि गंभीर कभी भी इस भूमिका के लिए बोर्ड की पहली पसंद नहीं थे। ये बात तो शुरू से ही सबके सामने थी क्योंकि बोर्ड वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाना चाहता था, जो राहुल द्रविड़ की तरह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा बीसीसीआई ने विदेशी दिग्गजों से भी संपर्क किया था लेकिन कहीं बात नहीं बन पाई।

Advertisement
Image

गंभीर बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं

गंभीर को किस तरह मजबूरी में कोच बनाना पड़ा, इसके बारे में बीसीसीआई अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर खुलासा किया, “वो कभी भी बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे, जबकि कुछ नामी-गिरामी विदेशी कोच तीनों फॉर्मेट में कोचिंग नहीं देना चाहते थे, इसलिए बोर्ड को (गंभीर को कोच बनाने के लिए) समझौता करना पड़ा। बेशक कुछ और मजबूरियां भी थीं।”

Image

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पर लगे कई दाग

गौतम गंभीर ने जुलाई में टीम इंडिया में हेड कोच की कुर्सी संभाली थी। इसके बाद भारतीय टीम पर एक के बाद एक धब्बे लगते नजर आए। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड ने घर में घुसकर ब्लू आर्मी का सूपड़ा साफ कर इतिहास रच दिया। जिसके बाद उम्मीद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, अब यहां भी भारतीय टीम फुस्स हो चुकी है।

Advertisement
Uploaded image

आईपीएल जितवाने के बाद गंभीर को बना दिया कोच

गौतम गंभीर का कोचिंग करियर बहुत लंबा नहीं है। उदाहरण के तौर पर राहुल द्रविड़ ने घरेलू क्रिकेट में कोच का अनुभव लिया था। लेकिन गंभीर बतौर मेंटॉर आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा थे। केकेआर चैंपियन बनी और उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच नामित कर दिया गया। अब अनुभव न होने का असर साफतौर पर दिख रहा है। देखना होगा कि 3 जनवरी से होने वाले सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

ये भी पढ़ें- 'बस बहुत हुआ...' टीम इंडिया ने देखा गंभीर का रौद्र रूप! ड्रेसिंग रूम में इन खिलाड़ियों को लगाई फटकार, पूरी रिपोर्ट

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 09:43 IST