अपडेटेड 25 October 2024 at 07:05 IST

Emerging Asia Cup 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है। टीम ने टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।

Follow : Google News Icon  
Emerging Asia Cup 2nd Semifinal
Emerging Asia Cup 2nd Semifinal | Image: ACC

IND vs AFG Semifinal, Emerging Asia Cup: इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत ए और अफगानिस्तान ए के बीच खेला जाएगा। तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारत ए की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर 'टिकट टू फिनाले' पाना चाहेगी।

इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है। टीम इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मैच में भारत ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। लीग स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान, ओमान और यूएई को हराया था। सेमीफािनल मुकाबले से पहले आइए आपको बताते हैं कि कि आप इस मैच को टीवी, मोबाइल पर कहां देख सकते हैं? साथ ही साथ ये भी जानें कि किस समय पर शुरु होगा ये मैच

इमर्जिंग एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में किस टीम के बीच होगी भिड़ंत?
इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए टीम के बीच खेला जाएगा।

इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल किस समय पर होगा शुरु?
इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल शाम 7 बजे से होगा। उससे आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए आएंगे।

Advertisement

भारत ए बनाम अफगानिस्तान ए के बीच का सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?
इंडिया ए बनाम अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल अल अमराट, मस्कट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच टीवी पर कहां देख पाएंगे?
इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर लाइव देख सकते हैं।

Advertisement

इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल जियो सिनेमा पर नहीं बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

भारत ए और अफगानिस्तान ए का स्क्वॉड

भारत ए: अनुज रावत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज , रितिक शौकीन, प्रभसिमरन सिंह

अफगानिस्तान ए: सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, नुमान शाह (विकेटकीपर), दरविश रसूली (कप्तान), शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल रहमान, कैस अहमद, फरीदून दाऊदजई, जुबैद अकबरी, अल्लाह ग़ज़नफ़र, बिलाल सामी, मोहम्मद इशाक

ये भी पढ़ें- रोहित के सामने पंत ने सरफराज के साथ की ऐसी शरारत, कैरेक्टर पर उठ गए सवाल; VIDEO वायरल | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 07:05 IST