अपडेटेड 24 October 2024 at 20:19 IST
रोहित के सामने पंत ने सरफराज के साथ की ऐसी शरारत, कैरेक्टर पर उठ गए सवाल; VIDEO वायरल
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत के रोहित शर्मा के सामने सरफराज के साथ किए गए मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rishabh Pant joked with Sarfaraz khan in front of Rohit Sharma : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन काफी कुछ देखने को मिला। भारत की तरफ से स्टार युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी की और टीम इंडिया में वापसी करते ही महफिल लूट ली।
25 वर्षीय सुंदर ने न्यूजीलैंड की ऐसी वाट लगाई कि बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली। वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतर चुकी है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए। पिछले मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सरफराज खान को अभी क्रीज पर आना है, लेकिन इससे पहले ही दोनों बल्लेबाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
पंत ने सरफराज के साथ किया मजाक
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के सामने ही सरफराज खान के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं। मजाक भी ऐसा कि सोशल मीडिया पर फैंस ने पंत के कैरेक्टर पर ही सवाल उठा दिए। पूरा मामला बताएंगे, पहले आप पंत की शरारत का ये वीडियो देख लीजिए।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया फील्डिंग करने के लिए तैयार खड़ी है। रोहित समेत तमाम खिलाड़ी मैदान पर खड़े हुए हैं। तभी पंत आते हैं तो सरफराज को घुटने से मारने का मजाक करते हैं। रोहित भी एकदम पंत देखकर हैरान हो गए कि ये उन्होंने किया क्या है। ऋषभ पंत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा-
ऋषभ नाम वाले कभी सीरियस नहीं होते।
एक अन्य फैन ने लिखा-
Advertisement
ऋषभ पंत किसी के भी सामने कुछ भी बोल सकता है। ये बंदा बहुत तेज है।
बता दें कि ऋषभ पंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। उनकी आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई, जो अब वायरल हो रही है और फैंस इसका मजा ले रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 20:19 IST