अपडेटेड 25 September 2024 at 22:56 IST
IND v BAN: कैसी होगी कानपुर की पिच? बनाने वाले क्यूरेटर्स ने बता दिया, कहा- कुछ न कुछ...
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर की पिच कैसी होगी, पिच बनाने वाले क्यूरेटर्स ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND v BAN: ग्रीन पार्क के क्यूरेटर ने बुधवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के लिए पिच आदर्श होगी जो पहले दो सत्र में तेज गेंदबाजों और आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की मदद करेगी।
भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार, 27 सितंबर से शुरू होगा। आखिरी मैच के लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया का बुधवार, 25 सितंबर को पहला नेट सत्र हुआ।
पिच को लेकर क्या बोले क्यूरेटर?
क्यूरेटर शिव कुमार ने पीटीआई से कहा-
Advertisement
इसमें चेन्नई में हुए मैच जैसा अहसास होगा। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले दो सत्रों में उछाल मिलेगा और पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। फिर आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।
भारत ने चेन्नई में पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराया था। ग्रीन पार्क की पिच के लिए काली मिट्टी हमेशा की तरह उन्नाव के पास गांव से मंगाई गई है जो कानपुर से 23 किमी दूर है।
काली मिट्टी से बनी पिचें पारंपरिक रूप से स्पिनरों की मदद करती हैं जबकि लाल मिट्टी तेज गेंदबाजों की मदद करती है। पिच के धीमे रहने की उम्मीद है।
Advertisement
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के एक अधिकारी ने कहा-
हम इस मिट्टी का जांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से करवाते हैं। ये एक विशेष मिट्टी है जो काली मिट्टी गांव के एक तालाब के पास पाई जाती है। हम वर्षों से गांव से काली मिट्टी लाते रहे हैं।
UPCA ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए दूसरे टेस्ट के दौरान प्लास्टिक के उपयोग को काफी कम करने का फैसला किया है। UPCA ने स्टेडियम के अंदर ‘स्नैक्स’ परोसने के लिए प्लास्टिक की प्लेटों पर प्रतिबंध लगा दिया है और केवल कागज़ की प्लेटों की अनुमति दी जाएगी।
स्टेडियम के निदेशक संजय कपूर ने कहा, ‘‘यह ग्रीन पार्क में होने वाला मैच है और हम इसे ‘ग्रीन’ (हरित) मैच बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमने जितना संभव हो सके उतना कम प्लास्टिक का उपयोग करने का फैसला किया है। ’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 September 2024 at 22:56 IST