अपडेटेड 16 October 2024 at 09:58 IST

IND vs NZ Test से पहले लड़खड़ाई प्‍लेइंग इलेवन, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये ओपनर; इस धाकड़ को मौका?

बेंगलुरु टेस्ट से शुभमन गिल को गर्दन में अचानक से कुछ दिक्कत हो गई जिसके कारण वो पहले टेस्ट में बेंच पर बैठ सकते हैं। उनकी जगह किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

Follow : Google News Icon  
Team India in Test
Team India in Test | Image: AP

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में होना है। बेंगलुरु टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है। इस टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल को गर्दन में अचानक से कुछ दिक्कत हो गई जिसके कारण वो पहले टेस्ट में बेंच पर बैठ सकते हैं।

गिल की जगह सरफराज खान को मौका मिल सकता है जो कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में तो शामिल थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। हालांकि यहां सवाल ये है कि शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी जगह वहां कौन बल्लेबाजी करेगा?

शुभमन गिल के गर्दन में आई चोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल के गले में जकड़न है और उनका बेंगलुरू टेस्ट से पहले फिट होना थोड़ा मुश्किल है। अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया के पास बैकअप में बल्लेबाज मौजूद हैं। सरफराज खान उनकी जगह खेल सकते हैं जिन्होंने ईरानी कप में शानदार दोहरा शतक लगाया था।

image

सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका?

हालांकि क्या सरफराज खान नंबर 3 पर खेलेंगे ये देखने वाली बात रहेगी। सरफराज खान नंबर 4 या नंबर 5 पर बैटिंग करते हैं। लेकिन क्या रोहित एंड कंपनी उन्हें नंबर 3 पर उतारेगी ये अहम सवाल है। वैसे सरफराज से पहले केएल राहुल को भी नंबर 3 पर ट्राई किया जा सकता है।

Advertisement

किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

बेंगलुरू में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये फैंस के बीच अबतक उत्सुकता का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया उसी कॉम्बिनेशनल के साथ उतरेगी जो उसने बांग्लादेश के खिलाफ अपनाया था। मतलब ओपनिंग पर रोहित-जायसवाल, नंबर 3 पर मुमकिन है कि केएल राहुल, चौथे स्थान पर विराट कोहली, 5वें स्थान पर ऋषभ पंत दिख सकते हैं। छठे नंबर पर सरफराज और 7वें स्थान पर जडेजा उतर सकते हैं। 8वें पर अश्विन और इसके बाद तेज गेंदबाजों में बुमराह, सिराज और आकाश दीप को मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Women's T20 WC की चार सेमीफाइनल की टीमें तय! देखें किस दिन किसमें होगी भिड़ंत? | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 October 2024 at 09:58 IST