sb.scorecardresearch

Published 12:57 IST, August 28th 2024

पाकिस्तान हुआ बर्बाद! बांग्लादेश से मिली हार तो आगबबूला हुए इमरान खान, जेल से किसपर बोला हमला?

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई। जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर निशाना साधा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Imran khan slams  PCB head mohsin naqvi on shamefull defeat of pakistan
पाकिस्तान की हार पर आगबबूला हुए इमरान खान | Image: AP

बांग्लादेश से टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम चौतरफा घिरी हुई है। कई पूर्व दिग्गजों का मानना है कि टीम से कुछ सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो जानी चाहिए, वहीं कई लोग इस शर्मनाक प्रदर्शन के पीछे मैनेजमेंट और मुल्क में क्रिकेट स्ट्रक्चर को दोषी ठहरा रहे हैं। इस बीच जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने PCB प्रमुख मोहसिन नकवी पर जमकर हमला बोला है और उन्होंने उनपर पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई। पहले बांग्लादेश ने उनके खिलाफ 565 रनों का पहाड़ खड़ा किया और फिर पाक बल्लेबाजों को आउट कर मैच जीत लिया। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ ये बांग्लादेश की पहली जीत थी। दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले मुल्क में बवाल मचा हुआ है।

मोहसिन नकवी पर आगबबूला हुए इमरान खान

जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की जमकर क्लास लगाई है। इमरान ने कहा कि ये वही टीम है जिसने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था, लेकिन अब पीसीबी को मोहसिन बर्बाद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के अदियाला जेल में बंद इमरान खान के संदेश को भेजा गया जिसमें लिखा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में मिली हार शर्मनाक है। इमरान खान ने PCB चीफ पर निशाना साधते हुए कहा, ''क्रिकेट एकमात्र ऐसा खेल है जिसे पूरा देश टीवी पर बड़े चाव से देखता है, लेकिन इसे भी शक्तिशाली लोगों ने नष्ट कर दिया है, जो अपना नियंत्रण बनाए रखने के लिए एक अयोग्य, पसंदीदा अधिकारी को ले आए। पहली बार, हम विश्व कप में शीर्ष चार या टी20 में शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सके। और कल, हमें बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिससे एक नया निचला स्तर स्थापित हुआ। महज ढाई साल पहले इस टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इन ढाई सालों में ऐसा क्या हुआ कि हम बांग्लादेश से 10 विकेट से हार गए? इस सारे पतन का दोष एक संस्था पर है।''

इमरान खान ने आगे कहा कि मोहसिन नकवी के पास पत्नी के नाम पर दुबई में पांच मिलियन डॉलर की संपत्ति है। वह गेहूं खरीद घोटाले में शामिल हैं और हमारे देश में सबसे फर्जी चुनाव के पीछे थे। उसकी योग्यताएं क्या हैं? उनके राज में देश भर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. केपी और बलूचिस्तान में हर दिन लोग शहीद हो रहे हैं. पंजाब पुलिस को पीटीआई को निशाना बनाने का काम सौंपा गया है, जिसने चोरों और डाकुओं को इतना मजबूत होने दिया है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों का अपहरण और हत्या करना शुरू कर दिया है। मोहसिन नकवी पर 2008 में भ्रष्टाचार के आरोप में NAB द्वारा जांच की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट गुस्से से हुईं लाल, कहा- कौन हैं संजय सिंह मैं नहीं जानती... बढ़ सकता है विवाद!

Updated 12:57 IST, August 28th 2024