अपडेटेड 6 October 2024 at 16:42 IST
अगर आज हारी टीम इंडिया तो सेमीफाइनल का सपना हो जाएगा चकनाचूर, हरमनप्रीत ब्रिगेड पर छाया बड़ा संकट
Women's T20 World Cup: अगर टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला भी पाकिस्तान के खिलाफ हार जाती है तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम पर बड़ा संकट छा सकता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Women's T20 World Cup : विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था जिसमें टीम को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब अगर टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला भी पाकिस्तान के खिलाफ हार जाती है तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम पर बड़ा संकट छा सकता है।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला काफी अहम है। पहली बात ये मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है जूसरी बात अगर भारत इस मुकाबले में हारती है तो सेमीफाइनल के लिए इस टीम की डगर काफी मुश्किल हो जाएगी।
टीम इंडिया की कोशिश जीत का खाता खोलने की
भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में टीम इंडिया आज पाकिस्तान से भिड़ेगी और जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी। वहीं पाकिस्तान अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। उसने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।
सेमीफाइनल के लिए उम्मीद बरकरार रखनी है तो आज जीतना बहुत अहम
भारत को अगर सेमीफाइनल की उम्मीद को बरकरार रखना है तो उसे पाकिस्तान को मात देनी ही होगी। अगर टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार मिलती है तो फिर उसके सेमीफाइनल में खेलने की संभावना काफी कम हो जाएगी। सेमीफाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को अपने अगले दो मैच जीतने होंगे। ये दो मैच उसके श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं।
Advertisement
टीम इंडिया के अगले मुकाबले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत की संभावना काफी ज्यादा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की संभावना भी उतनी ही ज्यादा हैं। ऐसे में टीम इंडिया को आज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी जीत हर हाल में सुनिश्चित करनी होगी। ग्रुप ए में अभी तक भारत की स्थिति काफी शर्मनाक है। पाकिस्तान एक मैच में एक जीत के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। भारत अंक तालिका में सबसे नीचे है।
ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Live Score: 10 ओवर में 38 डॉट गेंद, पाकिस्तान का निकला दम, 5 विकेट गिरे | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 October 2024 at 16:42 IST