LIVE BLOG

अपडेटेड 6 October 2024 at 19:02 IST

IND W vs PAK W: वर्ल्ड कप में भारत से फिर हारा पाकिस्तान, हरमनप्रीत सेना ने 6 विकेट से रौंदा

IND W vs PAK W Live Score: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। दुबई में खेले गए हाई वोल्टेज मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने फातिमा की सेना को 6 विकेट से हरा दिया।

Follow : Google News Icon  
india vs pakistan t20 world cup live updates
LIVE क्रिकेट स्कोर, IND-W Vs PAK-W: कप्तान हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना अपने-अपने टीमों का नेतृत्व कर रही हैं। लाइव स्कोर और अपडेट्स के लिए बने रहें। | Image: X

6 October 2024 at 19:01 IST

IND W vs PAK W: वर्ल्ड कप में भारत से फिर हारा पाकिस्तान

IND W vs PAK W Live Score: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। दुबई में खेले गए हाई वोल्टेज मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने फातिमा की सेना को 6 विकेट से हरा दिया।  


6 October 2024 at 18:34 IST

IND W vs PAK W Live Score: भारत को डबल झटका

जीत की दहलीज पर पहुंचकर भारत ने दो गेंद पर दो विकेट खो दिए। पहले जेमिमा रोड्रिग्स 23 रन बनाकर आउट हुईं और फिर अगली गेंद पर विकेट कीपर ऋचा घोषा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। 
 


Advertisement

6 October 2024 at 18:18 IST

IND W vs PAK W Live Score: तेज पारी खेलकर शेफाली आउट

भारत को दूसरा झटका लगा। ओपनर शेफाली वर्मा 32 रन बनाकर कैच आउट हुईं। नंबर-4 पर कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने उतरी हैं। दूसरी तरफ जेमिमा 19 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत को अब 40 गेंदों पर 37 रन की दरकार है।


6 October 2024 at 18:01 IST

IND vs PAK Women's T20 WC Live Score: जीत की तरफ अग्रसर भारत

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। पाक को 105 रनों पर ढेर करने के बाद भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा धीरे-धीरे अपने रंग में आ रही हैं। उन्होंने 25 गेंदों पर 18 रन बनाए हैं और अच्छी पारी खेल रही हैं। अब जीत के लिए 64 रन की जरूरत है। 
 


Advertisement

6 October 2024 at 17:48 IST

IND W vs PAK W Live Score: भारत को पहला झटका

भारत को पहला बड़ा झटका लगा। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट। नंबर-3 पर जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी करने उतरी हैं। 6 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 84 गेंदों पर 81 रनों की दरकार है।


6 October 2024 at 17:24 IST

IND W vs PAK W Live Score:भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 105 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अरुंधति रेड्डी
ने चटकाया। 


6 October 2024 at 17:14 IST

IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

विमेंस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रनों के अंदर ही रोक दिया। महिला टीम की गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते पाकिस्तान की किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर ज्यादा देर जमने का मौका ही नहीं दिया। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन निदार डार (28 रन) ने बनाए। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट, श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट और आशा शोभना, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट झटके। भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 106 रनों की जरूरत है। 


6 October 2024 at 16:49 IST

IND W vs PAK W LIVE Score: पाकिस्तान टीम की हालत खराब

विमेंस वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपना जलवा दिखाया। पाकिस्तान टीम की हालत बद से बदतर होती जा रही है। 75 रन के अंदर ही पाकिस्तान के 7 विकेट गिर गए हैं। 


6 October 2024 at 16:34 IST

IND W vs PAK W LIVE Score: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

पाकिस्तान की आधी टीम 52 रन के स्कोर पर पवेलियन रवाना हो चुकी है। यानी पाकिस्तान के पांच विकेट गिर चुके हैं। आलिया रियाज 4 रन बनाकर आउट हुईं।  


6 October 2024 at 16:32 IST

IND W vs PAK W LIVE Score: पाकिस्तान का निकला दम

विमेंस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम का हुरा हाल हो गया है। 52 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन रवाना हो चुकी है। साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती 10 ओवर में 38 डॉट गेंद फेंकने के साथ 4 विकेट भी चटका लिए। 


6 October 2024 at 16:20 IST

IND W vs PAK W LIVE Score: पाकिस्तान टीम की हालत बिगड़ी

पाकिस्तान महिला टीम की हाल भारतीय टीम के सामने काफी खराब नजर आ रही है। लगभग हर 10 रन के अंदर टीम अपना एक विकेट गंवा दे रही है। पाकिस्तान का चौथा विकेट 41 रन पर गिरा। मुनीबा अली 17 रन बनाकर श्रेयंका पाटिल का शिकार बनीं।  


6 October 2024 at 16:07 IST

IND W vs PAK W LIVE Score: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

पाकिस्तान महिला टीम की हाल इस मुकाबले में काफी खराब होती जा रही है। पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर चुका है। ओमैमा सोहेल 3 रन बनाकर पलेयिन रवाना हो चुकीं है। पाकिस्तान टीम ने 33 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए हैं। 


6 October 2024 at 15:58 IST

IND W vs PAK W LIVE: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

टीम इंडिया को दूसरी सफलता दीप्ति शर्मा ने दिलाई। पाकिस्तान की सिदरा अमीन 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गईं। पाकिस्तान के 25 रन के अंदर दो विकेट गिर गए। 


6 October 2024 at 15:38 IST

IND W vs PAK W Live: भारत के हाथ लगी पहली सफलता

टीम इंडिया के हाथ लगी पहली सफलता। रेणुका सिंह ठाकुर ने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी की तोड़ते हुए गुल फिरोजा को बिना खोले पवेलियन रवाना कर दिया। 


6 October 2024 at 15:12 IST

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान बताया कि पूजा वस्त्राकर चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह सजना की टीम में एंट्री हुई है। 

भारत की प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल
 


6 October 2024 at 14:08 IST

T20 WC IND vs PAK Live Score: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

T20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है। दोनों टीमें अभी तक 15 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें भारतीय महिला टीम ने 12 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और पाकिस्तान को सिर्फ 3 बार ही सफलता मिल पाई है। वहीं बात करें टी20 वर्ल्ड कप की तो टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक कुल 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें से भारत ने चार जबकि पाकिस्तान ने दो मैच अपने नाम किए हैं। मतलब यहां भी भारत का पलड़ा भारी है।


6 October 2024 at 12:34 IST

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

मुबीना अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, फातिमा सना (सी), तुबा हसन, आलिया रियाज़, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल


6 October 2024 at 12:34 IST

IND W vs PAK W Live Score: भारत की संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल/यास्तिका भाटिया, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर


6 October 2024 at 12:34 IST

India Women vs Pakistan Women Live Score: कैसा है पिच का मिजाज?

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 7वें मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। ये महामुकाबला दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में यहां दिन में अभी तक एक मैच हुए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम 118 रन बना सकी थी। दुबई का पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगा और ग्राउंड का डायमॅन्शन भी बड़ा है। हालांकि पिच पर उछाल एक समान होगी जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं। 
 


6 October 2024 at 12:33 IST

IND W vs PAK W Live Score: दुबई में कैसा रहेगा मौसम?

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैंस की नजर दुबई के मौसम अपर भी टिकी है। अच्छी खबर ये है कि इस मुकाबले में बारिश विलेन नहीं बनेगी लेकिन गर्मी खिलाड़ियों का इम्तेहान लेगी। मौसम रिपोर्ट के अनुसार तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा।


6 October 2024 at 12:33 IST

IND W vs PAK W Live Score: दुबई में भारत-पाक की टक्कर

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला है। ये मैच दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के लिए ये मैच करो या मरो साबित होगा क्योंकि अपने पहले मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 12:35 IST