Published 23:04 IST, August 23rd 2024
अगर जय शाह ICC चेयरमैन बने तो कौन संभालेगा BCCI सचिव पद? सामने आए ये नाम
BCCI सचिव जय शाह का ICC का नया चेयरमैन बनना पक्का माना जा रहा है, लेकिन सवाल ये है कि उनके बाद BCCI सचिव पद कौन संभालेगा, इसको लेकर नाम सामने आए हैं।
आंकड़े जय शाह (Jay Shah) को अगले ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चेयरमैन के रूप में चुनने के पक्ष में होंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह विश्व संचालन संस्था में शामिल होने का फैसला करेंगे या नहीं और इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव के रूप में उनकी जगह कौन लेगा।
माना जा रहा है कि शाह (Shah) को ICC बोर्ड के 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, लेकिन वो इस पद पर आना चाहते हैं या नहीं, इसे तय करने के लिए उनके पास 96 घंटे से भी कम समय है। वहीं उनके पास BCCI सचिव के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल में अभी एक साल बाकी है। नया ICC चेयरमैन एक दिसंबर को कार्यभार संभालेगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है।
सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में वापसी के लिए अनिवार्य तीन साल का ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ शाह के लिए अक्टूबर 2025 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद शुरू होगा, लेकिन इस बात पर बड़ा सवालिया निशान है कि BCCI में शाह की जगह कौन लेगा, क्योंकि उन्होंने और उनके करीबी लोगों ने अभी तक तत्काल योजनाओं का खुलासा नहीं किया है। पीटीआई संभावित उम्मीदवारों पर एक नजर डाल रहा है।
राजीव शुक्ला : ऐसी संभावना है कि BCCI पदों में फेरबदल करे और मौजूदा उपाध्यक्ष और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद शुक्ला को एक साल के लिए यह काम करने के लिए कहे। शुक्ला को निश्चित रूप से सचिव बनने में कोई आपत्ति नहीं होगी।
आशीष शेलार : महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज शेलार BCCI के कोषाध्यक्ष हैं और मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) प्रशासन में बड़ा नाम हैं। शेलार हालांकि एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं और BCCI सचिव पद के लिए उन्हें अपना समय देना होगा। पर वो भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
अरुण धूमल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चेयरमैन के पास बोर्ड चलाने के लिए अनुभव है। वो कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और लुभावनी क्रिकेट लीग के प्रमुख हैं।
संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया : वो हालांकि लोकप्रिय नाम नहीं हैं, लेकिन मौजूदा BCCI प्रशासन में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिन्हें भी पदोन्नत किया जा सकता है।
युवा प्रशासकों में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) अध्यक्ष रोहन जेटली या बंगाल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अविषेक डालमिया के नाम पर चर्चा हो सकती है। अन्य युवा राज्य इकाई के अधिकारियों में पंजाब के दिलशेर खन्ना, गोवा के विपुल फड़के और छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया शामिल हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:04 IST, August 23rd 2024