अपडेटेड 9 October 2024 at 10:09 IST

2025 Champions Trophy को लेकर बड़ी खबर, भारत ने किया क्वालीफाई तो पाकिस्तान नहीं; यहां होगा फाइनल!

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। अगर भारत ने क्वालीफाई किया तो फाइनल पाकिस्तान में नहीं कहीं और होगा।

Follow : Google News Icon  
if india qualifies 2025 champions trophy final will be held in dubai instead of pakistan
2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा दावा | Image: AP

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है, जिसका आज दिल्ली में दूसरा मैच खेला जाने वाला है। टीम इंडिया को इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। 

टेस्ट और T20 में तो भारत (India) झंडे गाड़ ही रहा है, लेकिन अब उसका ध्यान वनडे मिशन पर भी है, जो पिछले साल अधूरा रह गया था। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप जीतने से बस एक जीत दूर रह गई थी। भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) से हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी भरपाई करने का भारत के पास शानदार मौका है। 

चैंपियंस ट्रॉफी पर सवालिया निशान क्यों?

अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) होने वाली है, जिसे जीतकर भारत वर्ल्ड कप (World Cup) की कमी को पूरा करना चाहेगा, हालांकि इस टूर्नामेंट अभी से सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। दरअसल 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान ( Pakistan ) को मिली है और लगभग ये तय है कि भारतीय टीम (Indian Team) पाकिस्तान ( Pakistan ) नहीं जाएगी, जिसका मतलब है कि या तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन संयुक्त रूप से होगा। भारत (India) के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे या पूरा टूर्नामेंट ही किसी अन्य देश में शिफ्ट हो जाएगा।  

Advertisement

भारत ने क्वालीफाई किया तो यहां होगा फाइनल 

इस बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर भारत (India) क्वालीफाई करता है तो टूर्नामेंट का फाइनल पाकिस्तान ( Pakistan ) के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई ( Dubai ) में हो सकता है। वहीं अगर भारत फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहता है तो खिताबी मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। 

Advertisement

PCB लगातार कर रहा मेजबानी का दावा 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार पूरे तरीके से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के दावे कर रहा है। PCB चीफ, मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi), जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, बार-बार जोर देकर कह रहे हैं कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी, लेकिन ऐसा होने के चांस बहुत कम है या ये कहें कि न के बराबर हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन पद संभावने वाले हैं और कहा जा रहा है कि जय शाह (Jay Shah) टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं होंगे, क्योंकि भारत सरकार का पाकिस्तान को लेकर रुख सख्त है। 

ये भी पढ़ें- 'आज कल कुछ चीटियां...', आरपार के मूड में हरभजन सिंह; किस बात पर निकाल रहे भड़ास?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 09:50 IST