sb.scorecardresearch

Published 07:52 IST, October 9th 2024

'आज कल कुछ चीटियां...', आरपार के मूड में हरभजन सिंह; किस बात पर निकाल रहे भड़ास?

धोनी पर बयान देने के बाद अनचाहे विवाद में घिरे पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह आरपार के मूड में नजर आ रहे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
former indian star cricketer harbhajan singh cryptic post
हरभजन सिंह ने किस पर निकाली भड़ास? | Image: PTI

Cricket News: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों एक अनचाहे विवाद में घिरे हुए हैं, जिसको लेकर वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस विवाद के बाद से हरभजन (Harbhajan) का अंदाज बदला-बदला नजर आ रहा है। वो आर-पार के मूड में लग रहे हैं। 

हरभजन (Harbhajan) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार तंज कसने वाले पोस्ट कर रहे हैं। वो किस बात पर भड़ास निकाल रहे हैं। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं। 

धोनी पर बयान देकर अनचाहे विवाद में फंसे

दरअसल पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एमएस धोनी ( MS Dhoni ) पर एक बयान देकर अनचाहे विवाद में फंस गए हैं। इसको लेकर उनकी लगातार ट्रोलिंग हो रही है, जिस पर कुछ दिन पहले हरभजन (Harbhajan) ने चुप्पी तोड़ी थी। हरभजन (Harbhajan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए ट्रोलर्स को जवाब दिया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्रोलर्स को घेरा था। हरभजन (Harbhajan) ने इस पोस्ट में मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी, साथ ही हरभजन (Harbhajan) ने वीडियो के कैप्शन में निशाना साधने वाली बात लिखी।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस पोस्ट में लिखा-

आपके खिलाफ सोशल मीडिया पर पेड ट्रोल को जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका।

भारत के स्टार स्पिनर हरभजन (Harbhajan) ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए पैसे लेकर उनके खिलाफ कमेंट्स करने और नकारात्मक अभियान चलाने का आरोप लगाया। इस कड़ी में अब हरभजन (Harbhajan) ने एक और पोस्ट किया है। 

इस पोस्ट में हरभजन ने लिखा- 

आजकल कुछ चींटियां मधुमक्खियों को सिखा रही हैं कि शहद कैसे बनाएं। 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल कुछ दिन पहले हरभजन (Harbhajan) ने पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni ) को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर काफी विवाद हो रहा है। हरभजन (Harbhajan) ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान धोनी के गुस्से पर टिप्पणी की थी। हरभजन (Harbhajan) ने IPL 2024 में बेंगलुरु में CSK और RCB के बीच हुए मुकाबले का जिक्र करते हुए दावा किया था कि उस दिन धोनी अपना संयम खो बैठे थे और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय स्क्रीन पर मुक्का मार दिया था। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंटरव्यू के दौरान कहा था- 

RCB जश्न मना रही थी और जिस तरह से उन्होंने जीत हासिल की, वो जश्न मनाने के हकदार थे। मैं ड्रेसिंग रूम से ऊपर से पूरा नजारा देख रहा था, क्योंकि मैं वहां मौजूद था। RCB जश्न मना रही थी और CSK टीम हाथ मिलाने के लिए लाइन में खड़ी थी। जश्न में मग्न होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों को CSK टीम तक पहुंचने में थोड़ी देर हो गई थी। जब तक RCB टीम ने अपना जश्न खत्म किया, तब तक धोनी ड्रेसिंग रूम वापस जा चुक थे, जहां उन्होंने ड्रेसिंग रूम के बाहर एक स्क्रीन पर मुक्का मारा। मैं ऊपर से देख रहा था, लेकिन ये ठीक है कि हर खिलाड़ी की अपनी भावनाएं होती हैं, ऐसा होता है।

CSK के फिजियो ने किया था खंडन

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के इस बयान के कुछ दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फिजियो टॉमी सिमसेक (Tommy Simsek) ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी और हरभजन (Harbhajan) के इस दावे को खारिज दिया था। उन्होंने इसे फर्जी खबर और पूरी तरह बकवास करार दिया था।

धोनी (Dhoni) पर इस बयान के बाद से हरभजन (Harbhajan) लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। धोनी (Dhoni) और CSK के फैंस हरभजन के मजे ले रहे हैं, लेकिन अब हरभजन (Harbhajan) आर-पार के मूड में लग रहे हैं और ऐसे पोस्ट कर रहे हैं, जिन पर बवाल हो सकता है। बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सिर्फ भारतीय टीम (Indian Team) में ही नहीं, बल्कि IPL में भी धोनी (Dhoni) की कप्तानी में खेले हुए हैं। दोनों 2011 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2011) विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 5 साल पहले लिया क्रिकेट से संन्यास, टीम को मुसीबत में देखा तो संकटमोचक बन लौटा; दुनिया हैरान- VIDEO

Updated 07:52 IST, October 9th 2024