अपडेटेड 5 February 2025 at 18:00 IST
ICC T20 Batting Ranking: अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में 38 स्थान की लंबी छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि टीम के उनके साथी तिलक वर्मा एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

ICC T20 Batting Ranking: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में 38 स्थान की लंबी छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि टीम के उनके साथी तिलक वर्मा एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर हैं।
अभिषेक ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 135 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को 4-1 से श्रृंखला जीताने में अहम भूमिका निभाई।
अभिषेक ने 54 गेंद की अपनी पारी में 13 छक्के मारे। यह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है। इस प्रदर्शन की बदौलत 24 साल के अभिषेक ने नवीनतम रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (855 अंक) टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं लेकिन वानखेड़े में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद अभिषेक उनसे सिर्फ 26 रेटिंग अंक पीछे हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पांचवें स्थान पर हैं। हार्दिक पंड्या (पांच स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर) और शिवम दुबे (38 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत के वरूण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में 14 विकेट चटकाने के बाद तीन स्थान के फायदे से आदिल राशिद के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। चक्रवर्ती को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।
Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई भी चार स्थान आगे बढ़कर छठे पायदान पर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन एक बार फिर दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। पिछले हफ्ते राशिद उन्हें पछाड़कर दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बन गए थे। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में पहले टेस्ट में पारी और 242 रन की जीत के बाद नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ अपने 35वें टेस्ट शतक की बदौलत तीन स्थान के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 232 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद छह स्थान आगे बढ़कर 11वें पायदान पर हैं।
Advertisement
भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद हैरी ब्रूक और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नंबर आता है। पीठ की जकड़न की समस्या से उबर रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं। उन्हें हाल में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया।
बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा एक स्थान के फायदे से दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद जोश हेजलवुड और पाकिस्तान के नोमान अली का नंबर आता है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 18:00 IST