Advertisement

अपडेटेड 18 June 2025 at 16:34 IST

जून में इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, ICC ने T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का किया ऐलान

ICC Womens T20 World Cup 2026 Schedule: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट का आगाज 12 जून को और फाइनल मैच 5 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
icc release womens t20 world cup 2026 schedule india vs Pakistan match on this date
जून में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, ICC ने T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का किया ऐलान | Image: ICC

ICC Womens T20 World Cup 2026 Schedule: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। ये मेगा इवेंट अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा। एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसका मतलब है कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप में भारत-पाक के बीच जंग देखने को मिलेगी।

यह पहली बार होगा जब महिला टी20 विश्व कप में 12 टीमें भाग लेंगी। मेजबान के तौर पर इंग्लैंड ने सीधे क्वालिफाई किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपनी रैंकिंग के आधार पर जगह बनाई है। 2025 में खेले जाने वाले 10 टीमों के विश्व कप क्वालीफायर की शीर्ष चार टीमें भी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेगी।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कब?

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और दो अन्य टीम ( क्वालिफायर) को ग्रुप-1 में रखा गया है। मेगा इवेंट का पहला मैच 12 जून को खेला जाएगा। 14 जून को सबसे बड़ा मुकाबला होगा जब बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 5 जुलाई को 'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मैच होगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल

12 जून: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, एजबेस्टन (D/N)
13 जून: क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड
13 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड
13 जून: वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, रोज बाउल (D/N)
14 जून: क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर, एजबेस्टन
14 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन
16 जून: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, रोज बाउल
16 जून: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर, रोज बाउल  (D/N)
17 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
17 जून: भारत बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले
17 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन  (D/N)
18 जून: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले (D/N)
19 जून: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर, रोज बाउल (D/N)
20 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर, रोज बाउल
20: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, रोज बाउल
20 जून: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर, हेडिंग्ले (D/N)
21 जून: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, ब्रिस्टल
21 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड
23 जून: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल
23 जून: श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल
23 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, हेडिंग्ले (D/N)
24 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड(D/N)
25 जून: भारत बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड
25 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल (D/N)
26 जून: श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, ओल्ड ट्रैफर्ड (D/N)
27 जून: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल
27 जून: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर, ब्रिस्टल
27 जून: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल (D/N)
28 जून: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर, लॉर्ड्स
28: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, लॉर्ड्स
30 जून: सेमीफाइनल 1, द ओवल
2 जुलाई: सेमीफाइनल 2, द ओवल (D/N)
5 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा की पत्नी का किसने किया पीछा? घर तक पहुंचा तो आगबबूला हुईं रितिका, वायरल हुआ VIDEO

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 16:34 IST