अपडेटेड 7 January 2026 at 11:53 IST

'खेलना है तो भारत में खेलो...', ICC ने खारिज की बांग्लादेश की T20 World Cup वेन्यू शिफ्ट की मांग, नहीं मानी शर्त तो लगेगा 8 पॉइंट का झटका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के उनके मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। ICC ने बांग्लादेश की इस मांग ठुकरा दिया है। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बीसीबी ने भारत यात्रा से इनकार किया था। आईसीसी ने कहा कि टीम को भारत आना होगा वरना अंक गंवाने पड़ेंगे।

Follow : Google News Icon  
bangladesh
ICC ने खारिज की बांग्लादेश की T20 World Cup वेन्यू शिफ्ट की मांग | Image: ANI

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें बांग्लादेश के आगामी T20 World Cup 2026 के मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की अपील की गई थी। अगर बांग्लादेश भारत में होने वाले मैच नहीं खेलता है, तो उसे वॉकओवर देना पड़ सकता है और बाकी टीमों को पूरे अंक मिल जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को ICC और BCB के बीच एक वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया कि सुरक्षा चिंताओं के बावजूद बांग्लादेश के मैच भारत में ही खेले जाएंगे। आईसीसी ने बीसीबी को चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश की सीनियर पुरुष टीम भारत नहीं जाती है, तो उन्हें अंक गंवाने का जोखिम उठाना पड़ सकता है।

BCB ने की थी वेन्यू शिफ्ट की मांग

फिलहाल न तो बीसीबी और न ही आईसीसी की ओर से इस मीटिंग के नतीजे पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। यह मीटिंग रविवार को BCB के उस पत्र के बाद आयोजित की गई थी, जिसमें सुरक्षा कारणों से मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया था।

बांग्लादेश 7 फरवरी को पहला मैच

बांग्लादेश की टीम टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद 9 फरवरी को इसी मैदान पर इटली और फिर इंग्लैंड से मुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के मैच से होगी। भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं।

Advertisement

यह विवाद तब शुरू हुआ जब BCB ने औपचारिक रूप से ICC से बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर करने की मांग की। BCB ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं और वर्तमान हालात में टीम भारत नहीं जाएगी। यह फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 स्क्वॉड से बाहर करने के बाद लिया गया। KKR ने यह कदम BCCI के निर्देश पर उठाया था।

8 अंक का लगेगा झटका

ICC ने साफ दिया है कि बांग्लादेश को अपने टी20 वर्ल्ड कप के भारत में ही खेलने होंगे। अगर बांग्लादेश ने ऐसा नहीं करता है, तो उसके अंक कटेंगे। अब बांग्लादेश के पास केवल दो विकल्प हैं।

Advertisement
  • पहला- पूरे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करे
  • दूसरा- ICC की शर्त माने और भारत में आकर अपने मैच खेले

अगर बांग्लादेश ऐसा नहीं करता है, तो विपक्षी टीम को फायदा होगा। हर मैच में दूसरी टीम को वॉकओवर दिया जाएगा, बिना खेले उसे 2 अंक मिल जाएंगे। बांग्लादेश को अपने हर मैच के अंक गंवाने पड़ेंगे। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को 4 मैच खेलने हैं। यानी उसे 8 अंक का नुकसान झेलना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Weight Loss Exercise: सर्दियों में जिम जाने का नहीं है मन? घर पर करें ये 5 एक्सरसाइज, वजन होगा तेजी से कम

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 11:53 IST