अपडेटेड 10 March 2025 at 14:22 IST

चैंपियंस ट्रॉफी विनर टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, न्यूजीलैंड खिलाड़ी भी मालामाल, पाकिस्तान के हाथ कुछ लगा या नहीं?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद से अब फैंस ये बात जानने के लिए उतावले हो रहे हैं कि विनर टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है?

Follow : Google News Icon  
ICC Champions trophy 2025 Prize money get to know how much money india new zealand and pakistan got
ICC Champions trophy 2025 Prize money get to know how much money india new zealand and pakistan got | Image: X/ ICC and AP

ICC Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमें भारत को 4 विकेट से जीत हासिल हुई। इसी के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया।

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद से अब फैंस ये बात जानने के लिए उतावले हो रहे हैं कि विनर टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है, रनरअप रही टीम न्यूजीलैंड के खाते में कितने पैसे आएंगे और होस्टिंग कंट्री यानी पाकिस्तान टीम जो इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम थी उसे कितने पैसे मिलेंगे?

टीम इंडिया को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाजी मारने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर 2.24 मिलियन डॉलर जो भारतीय करेंसी में 19.48 करोड़ है। सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, फाइनल में हारने वाली कीवी टीम को भी करोड़ों रुपए मिले हैं। रनरअप रहने वाली न्यूजीलैंड को प्राइज मनी के तौर पर 1.12 यानी 9.74 करोड़ रुपए मिले हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने फाइनल से पहले प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था।

पाकिस्तान को कितना मिलेगा?

भारत और न्यूजीलैंड के अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को 4.89 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि जो टीमें टूर्नामेंट में 5वें और 6वें स्थान पर रहेंगी उन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। नंबर 7 और 8 पर अपना सफर खत्म करने वाली टीम को 1.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऐसे में पाकिस्तान की टीम 7वें नंबर पर है जिसके हिसाब से उसे सिर्फ 1.2 करोड़ रूपए मिलेंगे।

Advertisement
Uploaded image

ICC Champions Trophy में टीम इंडिया ने नहीं जीता एक भी मैच

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी और इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम भी पाकिस्तान ही थी। पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के तीन मुकाबलों में से एक भी मैच में जीत नहीं मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जिसके चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया था।  

ये भी पढ़ें- भारत की जीत के बाद पाकिस्तान ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया कुछ ऐसा, दुनिया भर में बेइज्जत!

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 14:22 IST