अपडेटेड 26 February 2025 at 19:24 IST
इब्राहिम जादरान की करिश्माई पारी देख दुनिया हैरान, इंग्लैंड को तबाह कर बना दिया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Afghanistan vs England: अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर ल
- खेल समाचार
- 3 min read

Ibrahim Zadran Hundred, Afghanistan vs England: इब्राहिम जादरान, ये नाम याद कर लीजिए। 23 साल के अफगानी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में इब्राहिम जादरान नाम के तूफान ने अंग्रेजों को मार-मारकर बर्बाद कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने वो कारनामा किया जो आज से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी ने नहीं किया था।
इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की करिश्माई पारी खेली। इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के इकलौते बल्लेबाज बन गए। इब्राहिम जादरान की इस शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इब्राहिम जादरान ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे मैच में 177 रनों की पारी खेलकर इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया। उनके नाम अब चैंपियंस ट्रॉफी में उच्चतम स्कोर दर्ज हो गया है। कुछ दिन पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 165 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन महज कुछ दिनों में ही उनका ये रिकॉर्ड टूट गया। अब अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान के नाम चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
नबी-अजमतुल्लाह ने भी उड़ाया गर्दा
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। महज 37 रन पर अफगान ने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने अपनी टीम को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेर दी। उन्होंने इंग्लैंड के सबसे मुख्य गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आड़े हाथ लिया और एक ओवर में 20 रन मारकर सनसनी मचा दी। जादरान के अलावा अजमतुल्लाह उमरजई और अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने भी विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए अफगानिस्तान का स्कोर 325 रन तक पहुंचा दिया। उमरजई ने 31 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और एक चौका शामिल है। नबी ने 3 छक्के और दो चौके की मदद से 24 गेंदों पर 40 रन बनाए।
Advertisement
इंग्लैंड पर मंडराया बाहर होने का खतरा
बता दें कि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मैच दोनों टीम के लिए काफी अहम है। अगर इंग्लैंड की टीम ये मुकाबला हार जाती है तो ये बड़ा उलटफेर होगा क्योंकि 2019 की वर्ल्ड चैंपियन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: कितना जलील करवाओगे... जिस मैदान पर अफरीदी ने उड़ाया था रोहित का मजाक, फैंस ने वहीं दिखाई असली औकात! VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 19:06 IST