अपडेटेड 19 July 2024 at 20:10 IST
हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने मारी पलटी, ODI स्क्वॉड से सैमसन को बाहर कर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
India Tour of Srilanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने गौतम गंभीर को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

India Tour of Srilanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ट्रोल करना शुरु कर दिया। वजह थी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन का नाम स्क्वॉड में न होना। संजू सैमसन को श्रीलंका दौरे के लिए टी20 स्क्वॉड में तो चुना गया लेकिन वनडे स्क्वॉड में उनके लिए कोई जगह नहीं थी।
वनडे स्क्वॉड में सैमसन की जगह ऋषभ पंत और केएल राहुल को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है। इसी बीच गौतम गंभीर के कुछ पुराने ट्वीट और बयान वायरल होने लगा जब गंभीर ने कहा था कि सैमसन के टीम में न होने पर ये उनका नुकसान नहीं बल्कि टीम इंडिया का नुकसान है।
गंभीर का चार साल पुराना ट्वीट वायरल
गौतम गंभीर का 4 साल पुराना एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह संजू सैमसन के सपोर्ट में उतरे थे और उन्हें भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बताया था। गौतम गंभीर ने सितंबर 2020 में संजू सैमसन के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था और डिबेड करने के लिए चैलेंज दिया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ''संजू सैमसन भारत में सिर्फ बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है बल्कि वह भारत में सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाज हैं। कोई डिबेट करना चाहेगा?''
Advertisement
इसके साथ ही गौतम गंभीर का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडिय तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे संजू सैमसन के हक में बात करते हुए बोल रहे हैं कि अगर संजू टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते हैं तो ये उनका (संजू सैमसन) नुकसान नहीं बल्कि टीम इंडिया का नुकसान है। गंभीर के इस वीडियो और ट्वीट पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था पिछला वनडे
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला वनडे मैच 2023 साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान खेला था। उस मैच में संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन ही शतक पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि संजू को टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वह हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर भी टी20 टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में एक शानदार पारी खेली थी।
Advertisement
अभी तक ऐसा रहा है संजू का करियर
बता दें, संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 16 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। वहीं, टी20 में उन्होंने 21.14 की औसत से 444 रन बनाए हैं। वह टी20 में टीम इंडिया के लिए 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 20:10 IST