अपडेटेड 19 July 2024 at 18:41 IST
ऋतुराज से बेहतर हैं पराग? रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने वाला भी टीम में नहीं, T20 स्क्वॉड देख होगी हैरानी
IND vs SL T20: जिम्बाब्वे दौरे पर अपने बल्ले का दम दिखा चुके ऋतुराज गायकवाड़ की श्रीलंका दौरे में अनदेखी हुई है। उनकी जगह स्क्वॉड में रियान पराग शामिल किया गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs SL, India tour of Srilanka: श्रीलंका दौरे के लिए जारी किए गए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में कुछ नए चेहरों को एंट्री मिली है तो वहीं कुछ पुराने और अच्छे खिलाड़ियों की अनदेखी भी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है।
जिम्बाब्वे दौरे पर अपने बल्ले का दम दिखा चुके ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की श्रीलंका दौरे में अनदेखी हुई है। उनकी जगह स्क्वॉड में रियान पराग (Riyan Parag) को शामिल किया गया है। बोर्ड के इस फैसले से फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। उनका पूछना ये है कि क्या रियान पराग ऋतुराज गायकवाड़ से बेहतर बल्लेबाज है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे दौरे रपर आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार शतक जड़ा था लेकिन उनको भी इस पूरे दौरे से बाहर रखा गया है।
अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की हुई अनदेखी
जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के बाद से फैंस को उम्मीद थी कि उनका नाम श्रीलंका दौरे में भी होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की अनदेखी होने से भारतीय फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वे लगातार बीसीसीआई और टीम सिलेक्टर्स के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में रियान पराग का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में स्क्वॉड में जगह दी गई है। पराग न सिर्फ टी20 स्क्वॉड का हिस्सा है बल्कि वे वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं।
हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी भी नसीब नहीं हुई
वहीं श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड में की ऐसे बदलाव हुए जिसको पचा पाना आसान नहीं है। पहले हार्दिक पांड्या टी30 कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे थे लेकिन अचानक से सूर्यकुमार यादव कप्तानी रेस में सबसे आगे आ गए और कप्तान भी बन गए। फैंस को लगा था कि अगर हार्दिक कप्तान नहीं बन रहे तो कम से कम उपकप्तान तो बन ही जाएंगे लेकिन पांड्या न तो कप्तान बनें और न ही उपकप्तान। श्रीलंका दौरे के लिए उपकप्तानी की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है।
Advertisement
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- गंभीर के आते ही बड़ा बदलाव, सूर्या कप्तान, हार्दिक से उपकप्तानी छीन इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 18:41 IST