अपडेटेड 24 October 2024 at 14:28 IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI मैच से हरमनप्रीत कौर बाहर, मंधाना को टीम की कमान, देखें प्लेइंग इलेवन

IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur | Image: ICC

IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे मैच में स्मृति मंधाना टीम इंडिया की कप्तान हैं। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में भारतीय महिला टीम की अगुवाई कर रही स्मृति मंधाना ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के कारण इस मैच को नहीं खेल रही है। बीसीसीआई ने जारी मेडिकल अपडेट में कहा, ‘‘ हरमनप्रीत कौर चोटिल है और उन्हें पहले वनडे के लिए आराम दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी।’’

भारतीय टीम ने साइमा ठाकोर और तेजल हसबनिस को डेब्यू करने का मौका दिया है।

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (सी), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (डब्ल्यू), लॉरेन डाउन, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन

Advertisement

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तेजल हसबनिस, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह

इसे भी पढ़ें: KL Rahul के साथ गौतम गंभीर ने किया खेल! कल किया सपोर्ट और आज प्लेइंग XI से बाहर, मीम्स की बरसात

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 14:28 IST