अपडेटेड 21 March 2025 at 15:46 IST
PAK vs NZ: हवा में लहराए हारिस रउफ, बाज की तरह लपका कैच, VIDEO देख पाकिस्तानी बोले- ये इस दशक का सबसे Best Catch
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे T20 मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने मैदान पर बाज की अंदाज में कैच लेकर सनसनी मचा दी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा। ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों ने रनों की बरसात की। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान ने इस मुश्किल लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर इतिहास रच दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे T20 मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने मैदान पर बाज की अंदाज में कैच लेकर सनसनी मचा दी। उन्होंने ये कारनामा मैच के पहले ओवर में ही किया। इस कैच को देखकर पाकिस्तानी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। ये खुशी लाजमी भी है, क्योंकि आम तौर पर फैंस पाकिस्तान की खराब फील्डिंग की बात करते हैं।
हारिस रउफ ने सुपरमैन के अंदाज में पकड़ा कैच
ऑकलैंड में खेले गए तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाहीन अफरीदी पहला ओवर डालने आए और 5वीं गेंद पर वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। फिन एलेन ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ तेज तर्रार शॉट खेला। ऐसा लगा कि गेंद फील्डर के पार जा चुकी है और आसानी से चौका मिल जाएगा। तभी हारिस रउफ बाज की तरह छलांग लगाते दिखे और हवा में अपनी दाहिने तरफ एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ा।
पाकिस्तान फैंस का रिएक्शन
हारिस रउफ का ये सुपरमैन अंदाज में कैच देखकर पाकिस्तानी फैंस गदगद हो गए। जोश-जोश में उन्होंने रउफ की तुलना न्यूजीलैंड के शानदार फील्डर ग्लेन फिलिप्स से कर दी। इतना ही नहीं कई यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि ये इस दशक का सबसे बेहतरीन कैच है।
Advertisement
हसन नवाज के शतक से जीता पाकिस्तान
ऑकलैंड में खेले गए तीसरे मैच की बात करें तो हसन नवाज के धमाकेदार शतक के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की। 22 वर्षीय पाक ओपनर ने महज 45 गेंदों पर 105 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान हसन नवाज ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए। पाकिस्तान ने सिर्फ एक विकेट खोकर 205 रनों का पीछा सिर्फ 16 ओवर में कर इतिहास रच दिया। 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड अभी भी 2-1 से आगे है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 15:46 IST