अपडेटेड 21 March 2025 at 14:44 IST

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में न खेलने पर सिराज का रोहित पर फूटा गुस्सा- मैं इस मामले में दुनिया के10 बॉलर्स में हूं फिर...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद जब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया तो क्रिकेट फैंस काफी हैरान हो गए थे।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Siraj break silence on champions Trophy snub Rohit Sharma old ball claim
Mohammed Siraj break silence on champions Trophy snub Rohit Sharma old ball claim | Image: X and AP

Mohammed Siraj and Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद जब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया तो क्रिकेट फैंस काफी हैरान हो गए थे। रोहित शर्मा से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि अगर सिराज नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो उनका प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है।

अब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और जवाब दिया है। उन्होंने भारतीय कप्तान को गलत बताते हुए कहा है कि पुरानी और नई दोनों ही गेंद से उनका गेम बेहतरीन रहा है। इस बात की गवाही उनके आंकड़े देते हैं।

सिराज ने दिया जवाब

आईपीएल 2025 शुरुआत से पहले मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पिछले साल पुरानी गेंद से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया के दस सबसे तेज गेंदबाजों में मेरा नाम शामिल है। इकॉनमी रेट भी कम है, आंकड़े अपने आप सब कुछ बता रहे हैं।  मैंने नई और पुरानी दोनों गेंदों से अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।”

रोहित शर्मा ने क्या कहा था?

आपको याद होगा कि जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हुआ और उसमें सिराज का नाम न देखकर फैंस और प्रेस ने भी कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया था। जिसपर रोहित शर्मा ने कहा था कि, अगर सिराज नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो उनका प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से सिराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब सिराज का एक्शन आईपीएल में देखने को मिलेगा।

Advertisement

IPL 2025 में गुजरात की ओर से खेलेंगे सिराज

बात करें आईपीएल की तो इस सीजन में मोहम्मद सिराज आरसीबी की ओर से नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते दिखेंगे। सिराज लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे पर इस बार ऑक्शन में आरसीबी ने सिराज को खरीदने में कोई रूचि नहीं दिखाई और सिराज गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ गए। 

ये भी पढ़ें- तलाक से पहले कोर्ट के बाहर किसपर आगबबूला हुईं धनश्री? मां ने पकड़ा हाथ और फिर जो हुआ वो VIRAL है

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 14:44 IST