अपडेटेड 26 March 2025 at 14:12 IST

'महा उसे खुश रखती है...' तलाक के बाद महवश के प्यार में गिरे चहल? हार्दिक के VIDEO ने मचाई सनसनी, क्या है सच

Hardik Pandya on Yuzvendra Chahal: हार्दिक पांड्या का वीडियो सामने आया है जिसमें वो कथित तौर पर युजवेंद्र चहल और महवश के रूमर्ड रिलेशनशिप की पुष्टि करते दिखे।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya Viral Video
Hardik Pandya Viral Video | Image: X

Hardik Pandya on Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी इन दिनों खूब स्पॉटलाइट में है। उनका कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक हो चुका है। इसके तुरंत बाद ही क्रिकेटर के रूमर्ड अफेयर के चर्चे भी मीडिया के गलियारों में छाने लगे। उनका नाम सोशल मीडिया पर पॉपुलर आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ जोड़ा जा रहा है। इस बीच, हार्दिक पांड्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

चहल और महवश को हाल ही में स्टेडियम में एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच एंजॉय करते देखा गया था जहां से उनके डेटिंग रूमर्स आग की तरह फैल गए। हालांकि, ये पहला मौका नहीं था जब दोनों साथ में स्पॉट हुए हो। पिछले साल क्रिसमस सेलिब्रेशन से भी दोनों की एक फोटो काफी वायरल हो गई थी।

चहल और महवश के रिश्ते की पांड्या ने की पुष्टि?

चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स के बाद अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कथित तौर पर इन अफवाहों को कंफर्म करते दिख रहे हैं। वीडियो में पांड्या कहते हैं कि कैसे उनकी तरह चहल ने भी स्ट्रगल किया है और ऐसे समय में आपको ऐसे इंसान की जरूरत होती है जो आपको समझ सके।

पांड्या ने आगे कहा- “चहल को फिर से स्माइल करते देखकर अच्छा लग रहा है। महा (महवश) उसकी जिंदगी में पॉजिटिविटी लेकर आई है। वो खुश रहना डिजर्ब करता है। अगर उसकी खुशी की वजह महा है तो अपने भाई के लिए खुश हूं”।

Advertisement

ये है हार्दिक पांड्या के वीडियो का सच

जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई हार्दिक पांड्या ने चहल और महवश के कथित रिश्ते की पुष्टि कर दी है। हालांकि, हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। ये एक फर्जी वीडियो है जो AI के जरिए बनाया गया है। यानि पांड्या ने चहल और महवश को लेकर कुछ नहीं कहा है।

ये भी पढ़ेंः Chahal-Dhanashree Divorce Reason: मुंबई-हरियाणा का झगड़ा बना तलाक की वजह? धनश्री चाहती थी चहल अपने मां-बाप को.. 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 14:11 IST