अपडेटेड 26 March 2025 at 09:12 IST

Chahal-Dhanashree Divorce Reason: मुंबई-हरियाणा का झगड़ा बना तलाक की वजह? धनश्री चाहती थी चहल अपने मां-बाप को..

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce Reason: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक चारों तरफ सुर्खियों में छाया हुआ है। उनके तलाक को लेकर बड़ी वजह सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma | Image: X

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce Reason: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक इन दिनों चारों तरफ सुर्खियों में छाया हुआ है। पिछले हफ्ते ही बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उनकी तलाक की अर्जी मंजूर की है। भले ही एक्स कपल ने अपने तलाक को लेकर कुछ रिएक्ट ना किया हो लेकिन उनके सेपरेशन को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। इस बीच, एक इंस्टाग्राम यूजर का पोस्ट आग की तरह वायरल हो गया है। 

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी लेकिन उनकी शादी पांच साल भी नहीं चली। दोनों कथित तौर पर पिछले 18 महीने से अलग-अलग रह रहे थे। चहल द्वारा धनश्री को दी जाने वाली 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी भी खूब चर्चा में रह चुकी है।

चहल और धनश्री वर्मा के ‘तलाक का कारण’ आया सामने?

सोशल मीडिया यूजर विक्की ललवानी ने चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर ऐसी डिटेल्स दी हैं जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उनकी माने तो, चहल और धनश्री का तलाक हरियाणा और मुंबई को लेकर हुआ है। जी हां, विक्की का कहना है कि कोरियोग्राफर कथित तौर पर मुंबई में शिफ्ट होना चाहती थीं और चहल पर हरियाणा में अपना घर छोड़ने के लिए दबाव बना रही थीं।

Yuzvendra Chahal Divorce Update; Wife Dhanashree Verma | Cricket News | चहल- धनश्री का तलाक फाइनल नहीं हुआ: वकील ने कहा, मामला कोर्ट में चल रहा; परिवार  बोला- युजवेंद्र से ₹60 ...

‘मुंबई-हरियाणा का झगड़ा’ बना तलाक का कारण?

पोस्ट में सूत्र के हवाले से लिखा था कि “चहल और धनश्री की पर्सनैलिटी काफी अलग है जिसकी वजह से दोनों में कभी इतनी नहीं बनी। फिर एक दिन एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी जिद कर दी जिससे क्रिकेटर हैरान रह गए। धनश्री चाहती थीं कि चहल उनके साथ हरियाणा से मुंबई शिफ्ट हो जाएं लेकिन वो राजी नहीं थे। दोनों के बीच इसे लेकर काफी बहस और झगड़ा भी हुआ”। 

Advertisement

पोस्ट में आगे लिखा है- “शादी के बाद दोनों हरियाणा में चहल के माता-पिता के साथ रहने चले गए थे और केवल जरूरत पड़ने पर ही मुंबई जाते थे। जी हां, यह मुंबई-हरियाणा का झगड़ा ही इस शादी के टूटने का एक मुख्य कारण था। युजी ने साफ कह दिया था कि वह अपने माता-पिता के घर और आस-पास से खुद को अलग नहीं करेंगे”।

हालांकि, चहल और धनश्री ने अभी तक अपने तलाक को लेकर एक भी पोस्ट नहीं किया है और ना ही इन खबरों पर रिएक्ट किया है। दोनों असल में क्यों अलग हुए, इसे लेकर केवल तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन रियल रीजन को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। 

Advertisement

ये भी पढे़ंः ‘मैम भी तो ट्रेंड…’; जब पैपराजी ने धनश्री से तलाक पर किया सवाल, ऐसा था चहल की एक्स-वाइफ का रिएक्शन, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 09:12 IST