अपडेटेड 22 March 2025 at 09:36 IST

‘मैम भी तो ट्रेंड…’; जब पैपराजी ने धनश्री से तलाक पर किया सवाल, ऐसा था चहल की एक्स-वाइफ का रिएक्शन, VIDEO

Dhanashree Verma Reacts on Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। अब एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर का सेपरेशन पर रिएक्शन सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce | Image: Instagram

Dhanashree Verma Reacts on Divorce: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों की तलाक अर्जी मंजूर कर ली है। उसी दिन एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर का नया गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ भी रिलीज हुआ था जिसके प्रमोशन में वो बिजी हैं। हाल ही में पैपराजी ने उनसे तलाक को लेकर सवाल किया था जिसपर धनश्री का रिएक्शन देखने लायक था।

वरिंदर चावला ने धनश्री वर्मा का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैपराजी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक टॉप के साथ उसी कलर की जीन्स पहनी थी और मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही होती हैं।

धनश्री वर्मा ने चहल संग तलाक होने पर क्या कहा?

धनश्री का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें वो अपना सॉन्ग ‘देखा जी देखा मैंने’ प्रमोट करती दिख रही हैं। उसी दौरान, पैपराजी ने उनसे पूछा- ‘मैम कल के बारे में कुछ बोलना है’। ये सुनकर धनश्री ने हाथ उठाते हुए मना कर दिया और कहा कि “गाना सुनो आप पहले”।

फिर पैपराजी ने कहा कि उन्होंने धनश्री का गाना देखा है और उसके लिरिक्स काफी अच्छे हैं। पैप्स ने कहा कि धनश्री की तरह उनका गाना भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। फिर जब पैपराजी ने शिकायत की कि उनसे काफी इंतजार करवाया गया तो कोरियोग्राफर कहती हैं- ‘मैं अभी तक काम कर रही थी। मैं बिल्कुल अभी फ्री हुई हूं’। 

Advertisement

चहल के लिए है गाना ‘देखा जी देखा मैंने’?

‘देखा जी देखा मैंने’ जबसे रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर नेटिजंस के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। तलाक वाले दिन ही ये गाना क्यों रिलीज किया गया, फैंस धनश्री से सवाल कर रहे हैं। ये गाना बेवफाई को लेकर है तो ऐसे में कुछ लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या टीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने अपनी पत्नी धनश्री को धोखा दिया था। ऊपर से चहल का नाम इन दिनों आरजे महवश के साथ भी जोड़ा जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया चहल और धनश्री के सपोर्ट में बंट गया है।

ये भी पढे़ंः Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, फैमिली कोर्ट ने दी मंजूरी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 09:36 IST