अपडेटेड 16 February 2025 at 22:09 IST
हार्दिक से अनजाने में हुई बड़ी गलती, सजा टीम इंडिया भुगतेगी? चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ना हो जाए ये खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है। शनिवार (15 फरवरी) को भारतीय टीम दुबई पहुंची। बिना समय बर्बाद किए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने रविवार को प्रैक्टिस भी शुरू कर दी। हालांकि, इसी अभ्यास के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घुटने में चोट लग गई है।
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। ऋषभ पंत भले ही इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में वो रोहित शर्मा के अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। उनकी चोट ने भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।
हार्दिक के शॉट पर ऋषभ पंत को लगी चोट
हैरानी की बात ये है कि ऋषभ पंत को ये चोट बल्लेबाजी करने के दौरान नहीं लगी। किसी और की गलती की सजा उन्हें भुगतनी पड़ी। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनका एक शॉट सीधा जाकर ऋषभ पंत के घुटने में लगा। बुरी खबर ये भी है कि ये वही घुटना है जिसका कार दुर्घटना के बाद ऑपरेशन हुआ था।
ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर?
प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत को चोट लगने के बाद टीम इंडिया के सदस्य थोड़े चिंतित दिखे। हार्दिक पांड्या तुरंत उनके पास गए और उन्हें गले से लगा लिया। पंत की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ करेंगे कि वो जल्दी से पूरी तरह फिट हो जाएं।
Advertisement
ऋषभ पंत नहीं हैं गंभीर की पसंद
इंग्लैंड के खिलाफ हुए एकदिवसीय सीरीज में ऋषभ पंत इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। तीनों मैच में केएल राहुल बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेले थे। अंग्रेजों का सफाया करने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत कर ये साफ कर दिया कि फिलहाल राहुल ही उनके नंबर-1 विकेट कीपर हैं और पंत को इंतजार करना पड़ेगा। गंभीर ने कहा कि आने वाले मैचों में भी केएल राहुल ही विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। उन्होंने भी साफ किया कि प्लेइंग इलेवन में एक ही विकेट कीपर खेलेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मुकाबले
20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
02 मार्च- भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 22:09 IST