अपडेटेड 16 February 2025 at 20:29 IST
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नया विवाद, इन 3 खिलाड़ियों के कारण गंभीर-अगरकर में जोरदार बहस! टीम इंडिया में पड़ी फूट?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम सिलेक्शन के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच जोरदार बहस हुई थी।
- खेल समाचार
- 2 min read

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) ने शनिवार (15 फरवरी) को दुबई के लिए उड़ान भरी। रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से मेगा इवेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम सिलेक्शन के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच जोरदार बहस हुई थी।
ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का चयन होना था तब मीटिंग में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर एक पेज पर नहीं थे। यानि दोनों की सोच अलग-अलग थी और इसी वजह से दोनों में बहस हुई थी।
गौतम गंभीर और अगरकर में अनबन?
हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अंग्रेजों को 3-0 से रौंद दिया। इस शृंखला में श्रेयस अय्यर ने तीनों मैच में बल्ले से रन बनाए। हालांकि, पहले मैच के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि वो आज का मुकाबला नहीं खेलने वाले थे। अचानक विराट कोहली के पैर में सूजन हो गई और इसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। सीरीज खत्म होने के बाद जब गंभीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर हर मैच खेलने वाले थे।
इन खिलाड़ियों के कारण हुई बहस!
अब मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन को लेकर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की तगड़ी बहस हुई थी। हेड कोच मिडिल ऑर्डर में लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन पर जोर देना चाहते थे। ये भी खुलासा किया गया है कि बतौर विकेट कीपर अजीत अगरकर की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं, लेकिन गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में साफ कर दिया कि फिलहाल राहुल उनके नंबर-1 विकेट कीपर है और आगे भी वही खेलेंगे।
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मुकाबले
20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
02 मार्च- भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 20:29 IST