Published 11:53 IST, October 11th 2024
आखिरकार कोई मिला जो..., होटल में 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ दिखे हार्दिक पांड्या, PHOTOS मचा रही खलबली
Hardik Pandya-Komal Sharma: हार्दिक पांड्या की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वो दिल्ली के होटल में अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।
Hardik Pandya News: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya Birthday) आज यानि 11 अक्टूबर, 2024 को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहने वाले हार्दिक की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो दिल्ली के होटल में एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ नजर आ रहे हैं। 9 अक्टूबर को भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेला था। इस मैच में हार्दिक ने बल्ले से तेज तर्रार पारी खेली और एक शानदार कैच भी लपका था।
वायरल तस्वीर में हार्दिक पांड्या जिस लड़की के साथ नजर आ रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बहन हैं। कोमल शर्मा (Komal Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आईपीएल के दौरान भी कई बार उन्हें अपने भाई को सपोर्ट करते स्टेडियम में देखा गया है। आमतौर पर वो इंस्टाग्राम पर अपने भाई अभिषेक के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं, लेकिन अब उन्होंने हार्दिक के साथ कुछ फोटो शेयर की है जिसे देखकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
कोमल शर्मा के साथ दिखे हार्दिक पांड्या
अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए है जिसमें वो टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ दिख रही हैं। हार्दिक से मिलकर कोमल बेहद खुश हैं और उन्होंने इस स्पेशल लम्हे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि इसकी शुरुआत कैसे हुई से लेकर इसका अंत कैसे हुआ: मेरा पसंदीदा पोज, मेरे ऑल टाइम पसंदीदा इंसान के साथ। आखिरकार कोई ऐसा मिल गया जो मेरी ऊर्जा से मेल खाता हो।
फैंस का रिएक्शन
बताया जा रहा है कि कोमल की ये तस्वीरें दिल्ली के ITC मौर्या होटल की है जहां टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए रुकी थी। हार्दिक पांड्या की ये तस्वीर देखकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। कई फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये सिर्फ एक फैन मोमेंट हो सकता है।
हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर
हार्दिक पांड्या शुक्रवार, 11 अक्टूबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस उन्हें जमकर मुबारकबाद दे रहे हैं। हार्दिक के लिए पिछला 6-7 महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। आईपीएल 2024 के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने दमदार वापसी की और भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। इसके बाद उनकी निजी जिंदगी में हलचल मची। 18 जुलाई को हार्दिक और नताशा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का ऐलान किया। हार्दिक पांड्या के क्रिकेट करियर की बात करें तो वडोदरा के खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक कुल 11 टेस्ट, 86 वनडे और 104 T20I खेले हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनके नाम एक शतक और 19 अर्धशतक हैं। वहीं उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 188 विकेट चटकाए हैं।
इसे भी पढ़ें: 'मैं बस ये देखने आया था कि...', आनंद महिंद्रा ने शेयर किया रतन टाटा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
इसे भी पढ़ें: बाबर आजम का ये रिकॉर्ड देख पानी-पानी हो जाएंगे पाकिस्तानी, अब कभी नहीं कर पाएंगे कोहली से तुलना
Updated 11:53 IST, October 11th 2024