अपडेटेड 11 October 2024 at 08:02 IST

बाबर आजम का ये रिकॉर्ड देख पानी-पानी हो जाएंगे पाकिस्तानी, अब कभी नहीं कर पाएंगे कोहली से तुलना

England vs Pakistan Test: बाबर आजम के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस उनकी तुलना विराट कोहली से करने की जुर्रत नहीं करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Babar Azam
Babar Azam | Image: X

Pakistan vs England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इस समय बंटाढार है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में शान मसूद की अगुवाई वाली टीम शर्मनाक हार की दहलीज पर है। इस बीच सबसे ज्यादा आलोचना टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की हो रही है जो पिछले कुछ समय से एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। मुल्तान टेस्ट की दोनों पारियों में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप हुए। हाई-वे जैसी पिच पर भी वो पहली इनिंग में 30 और दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने।

बाबर आजम के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस अब उनकी तुलना भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली से करने की जुर्रत नहीं कर पाएंगे। आलम ये है कि बाबर की तुलना अब बल्लेबाजों से नहीं बल्कि दूसरी टीमों के गेंदबाजों से हो रही है।

बाबर आजम ने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

साल 2023 से लेकर अब तक बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 50 रन का आंकड़ा नहीं क्रॉस कर सके हैं। पिछली 18 पारियों में उन्होंने 20.33 की औसत से खेलते हुए सिर्फ 366 रन बनाए हैं। साल 2023 से बिना कोई 50+ का स्कोर किए सबसे ज्यादा टेस्ट इनिंग खेलने वाले के लिस्ट में बाबर आजम चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस मामले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड भी बाबर से बेहतर है।

टेस्ट में 50+ स्कोर के बिना सर्वाधिक पारियां (2023 से)

Advertisement

22 इनिंग-मिशेल स्टार्क 
21 इनिंग - नाथन लियोन 
20 इनिंग - प्रभात जयसूर्या 
18 इनिंग - अल्जारी जोसेफ 
17 इनिंग - बाबर आजम
17 इनिंग- जेम्स एंडरसन 
16 इनिंग- मोहम्मद सिराज

मुल्तान में शर्मनाक हार की तरफ पाकिस्तान

Advertisement

मुल्तान में चल रहे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में रनों का माउंट एवरेस्ट खड़ा कर पाकिस्तान को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। पाक ने पहली इनिंग में 556 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 823 रन बनाकर सनसनी मचा दी। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 262 और युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने रिकॉर्डतोड़ 317 रनों की पारी खेली। चौथे दिन के अंत तक पाकिस्तान ने 152 रन बनाकर 6 विकेट खो दिए। वो इंग्लैंड से अभी भी 115 रन पीछे हैं। मुल्तान टेस्ट के 5वें दिन 4 विकेट लेते ही इंग्लैंड की टीम इतिहास रच देगी, वहीं पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़के से निकाह की अफवाह के बीच सानिया मिर्जा ने दिया संदेश

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 October 2024 at 08:02 IST