अपडेटेड 5 September 2024 at 21:50 IST

हार्दिक ने नताशा को दिया गहरा जख्म? बेटे को दे रहीं जेंटलमैन बनने की सीख,सोशल मीडिया के जरिए संदेश

Natasa Stankovic:नताशा की लेटेस्ट पोस्ट में उनका बेटा एक ट्रेनिंग स्कूल में दिख रहा है। अगस्त्य एक स्कूल में बैठे हैं और उनके सामने दो टीचर्स कुछ समझा रहीं है।

Follow : Google News Icon  
Natasa Stankovic With his Son Agastya
Natasa Stankovic With his Son Agastya | Image: Instagram

Natasa Stankovic Son Agastya:  हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए एक हीने से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन शायद नताशा हार्दिक के दिए जख्मों को अभी तक भुला नहीं पा रहीं हैं। नताशा तलाक के बाद अपने बेटे अगस्त्य के साथ माता-पिता के घर सर्बिया चली गईं थी।

हाल ही में नताशा ने भारत वापसी की है। नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कई एक्ट्रेसस के साथ जोड़ा गया। इन सारी बातों से शायद नताशा का दिल काफी दुखा है। नताशा अपने बेटे को जेंटलमैन बनाने की ट्रेनिंग दे रही हैं।

भारत लौट कर हार्दिक से मिलीं नताशा?

नताशा और अगस्त्य के भारत लौटने के बाद वे हार्दिक पांड्या के घर पहुंचे थे जहां उनकी मुलाकात हार्दिक पांड्या के बड़े भाई और भाभी से हुई। लेकिन इस दौरान ये साफ नहीं हो पाया कि हार्दिक की मुलाकात अपने बेटे अगस्त्य से हुई या नहीं। हार्दिक पांड्या के बारे में अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि वे भारत में हैं या नहीं।

बेटे अगस्त्य को जेंटलमैन बना रहीं हैं नताशा 

नताशा स्टेनकोविक की लेटेस्ट पोस्ट में उनका बेटा एक ट्रेनिंग स्कूल में दिख रहा है। नताशा की इंस्टा स्टोरी में देखा जा सकता है कि अगस्त्य एक स्कूल में बैठे हैं और उनके सामने दो टीचर्स कुछ समझा रहीं है। अगस्त्य को टीचर से बात करते हुए देखा जा सकता है जो उन्हें एयरपोर्ट पर क्या-क्या होता है वो पढ़ा रही हैं। साथ ही एयरहोस्टेस के गेटअप में भी एक लड़की वहां दिखाई दे रही है। इसके बाद नताशा का अगला पोस्ट देख फैंस उस पर दिल हार बैठे हैं।

Advertisement

अगस्त्य कर रहे अपनी दोस्त की सीढ़ी उतरने में मदद

दरअसल, नताशा ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उनका बेटा एक जेंटलमैन की तरह लड़की का हाथ पकड़े हुए चलता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे नन्हें अगस्त्य अपनी दोस्त को सीढ़ियां उतरने में मदद कर रहे हैं। इस क्यूट से मोमेंट को शेयर करते हुए नताशा ने प्यारे-प्यारे इमोजी भी शेयर किए हैं।

क्या बेटे अगस्त्य को पापा हार्दिक जैसा नहीं बनाना चाहती नताशा? 

नताशा का ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है लेकिन साथ ही साथ फैंस इस बाद का अंदेशा भी लगा रहे हैं कि कहीं नताशा अपने बेटे अगस्त्य को अपने पापा हार्दिक पांड्या जैसा नहीं बनाना चाहती। आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा के तलाक के वक्त ये बात साफ नहीं हो पाई थी कि दोनों के बीच तलाक की वजह क्या है?

Advertisement

क्या है हार्दिक से तलाक की वजह?

कुछ दिनों पहले नताशा के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया था कि वे हार्दिक पांड्या से इसलिए अलग हुईं क्योंकि हार्दिक बेहद बनावटी इंसान थे। नताशा ने हार्दिक के साथ एडजस्ट होने की बहुत कोशिश की लेकिन वे बिल्कुल भी नहीं बदले तो नताशा ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया। 

ये भी पढ़ें- शुभमन ने पंत को ऐसे लपका... VIDEO सोशल मीडिया पर होने लगा ट्रेंड, फैंस को याद आया वर्ल्ड कप फाइनल | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 September 2024 at 21:50 IST