Published 16:30 IST, September 5th 2024
शुभमन ने पंत को ऐसे लपका... VIDEO सोशल मीडिया पर होने लगा ट्रेंड, फैंस को याद आया वर्ल्ड कप फाइनल
दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख फैंस को 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल (WC 2023 Final) मुकाबले की याद आ गई।
Duleep Trophy: भयानकर कार एक्सीडेंट के बाद से जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आज दलीप ट्रॉफी यानी टेस्ट क्रिकेट (Cricket) में वापसी की तो शुभमन गिल (Shubman Gill) की फील्डिंग के आगे वे बिल्कुल बेबस नजर आए। दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख फैंस को 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल (WC 2023 Final) मुकाबले की याद आ गई।
शुभमन गिल को आमतौर पर बल्ले से कमाल दिखाते हुए देखा गया है पर इस बार गिल मे बल्ले की बजाय अपनी फील्डिंग से फैंस को अपना दिवाना बना दिया। ऋषभ पंत दलीप ट्रॉफी में भारत बी की कप्तानी संभाल रहे हैं, जहां आकाशदीप की गेंद पर कप्तान शुभमन गिल ने मिड ऑफ में उनका अविश्वसनीय कैच लपका।
गिल ने पकड़ा पंत का शानदार कैच
पंत की पारी बेहद छोटी रही। वो 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल ने इंडिया बी के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत का तूफानी कैच पकड़ा। आकाश दीप के खिलाफ पंत ने खड़े-खड़े लेग साइड में गेंद को उड़ाने की कोशिश की। गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और मिड ऑफ की तरफ हवा में चली गई। वहां शुभमन गिल फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने पीछे की तरफ उल्टा भागते हुए डाइव मारकर गेंद को लपका। यह क्रिकेट जगत के सबसे मुश्किल कैच में से एक माना जाता है।
फैंस को आई वर्ल्ड कप फाइनल की याद
शुभमन गिल का ये कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट में फैंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड द्वारा पकड़े गे कैच की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। ट्रेविस हेड ने भी 19 नवंबर, 2023 को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कैच ठीक इसी तरह से पकड़ा था।
दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला
बता दें कि भारत ए और भारत बी के बीच दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड का मुकाबला गुरुवार को बेंगलुरु में शुरू हुआ। भारत ए के तेज गेंदबाजों के सामने बी के बल्लेबाज टिक नहीं सके और चायकाल के समय तक भारत बी ने 54 ओवर में 124 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर मुशीर खान 49* और नवदीप सैनी 0* टिके हुए हैं। भारत ए की तरफ से आकाशदीप, खलील अहमद और आवेश खान ने दो-दो विकेट चटकाए।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिहाज से अहम है दलीप ट्रॉफी
टीम इंडिया को आने वाले समय में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहे हैं। जो खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जाहिर सी बात है सिलेक्टर्स उन्हें टेस्ट सीरीज या टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल करेंगे।
Updated 16:30 IST, September 5th 2024