अपडेटेड 13 February 2025 at 14:32 IST
अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में मैच रैफरी होंगे गुंडप्पा विश्वनाथ
संन्यास ले चुके क्रिकेटरों का यह टूर्नामेंट नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा तथा 16 मार्च तक चलेगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ आईसीसी एलीट पैनल के सेवानिवृत्त अंपायर साइमन टॉफेल और बिली बोडेन के साथ 22 फरवरी से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स टी20 लीग के पहले सत्र में अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। टॉफेल की अगुआई वाले अंपायरों के पैनल में उमेश दुबे और लिंडन एडवर्ड हैनिबल जैसे अनुभवी अधिकारी भी होंगे जबकि विश्वनाथ मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे।
संन्यास ले चुके क्रिकेटरों का यह टूर्नामेंट नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा तथा 16 मार्च तक चलेगा। विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट खेले और उस युग में छह हजार से अधिक रन बनाए जब एंडी रॉबर्ट्स जैसे वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाजों का बोलबाला था। उन्होंने 1999 से 2004 तक आईसीसी मैच रैफरी के रूप में काम किया।
भारत के पूर्व कप्तान 76 वर्षीय विश्वनाथ ने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि इन दिग्गजों के फिर से अपना कौशल दिखाने के दौरान खेल भावना को बनाए रखा जाए....मैं एक ऐसी लीग का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं जो क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों की विरासत का जश्न मनाती है।’’
अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में छह टीम हिस्सा लेंगी जो भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं।
Advertisement
महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भारत की कप्तानी करेंगे जबकि अन्य कप्तान ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) और जाक कैलिस(दक्षिण अफ्रीका) होंगे। महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर को लीग का आयुक्त बनाया गया है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 14:32 IST