अपडेटेड 12 August 2024 at 17:27 IST
दुनिया के इस महान क्रिकेटर ने खुद क्यों ले ली अपनी जान? पत्नी के खुलासे से क्रिकेट जगत में हड़कंप
पिछले दिनों क्रिकेट जगत बड़ा झटका लगा था, क्योंकि एक महान क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी मौत के बाद परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

England Cricket: बीते दिनों क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा झटका लगा था। दरअसल कुछ दिन पहले इंग्लैंड के महान क्रिकेटर ग्राहम थोर्पे का निधन हो गया था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनके निधन की पुष्टि की थी, लेकिन थोर्पे की मौत के 7 दिन बाद उनकी पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है, जिसने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है।
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और तेज गेंदबाज थोर्प की पत्नी अमांडा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि ग्राहम थोर्प ने अवसाद और चिंता से लंबी लड़ाई के बाद अपनी जान ले ली। उनके परिवार के मुताबिक वो साल से ज्यादा समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्होंने खुद ही अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया।
मीडिया में क्या बोलीं थोर्पे की पत्नी?
5 अगस्त को आखिरी सांस लेने वाले ग्राहम थोर्पे की पत्नी अमांडा ने एक मीडिया संस्थान को दिए बयान में कहा-
Advertisement
पिछले कुछ सालों से ग्राहम गंभीर रूप से अवसाद का शिकार थे। इसके चलते उन्होंने मई 2022 में आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके चलते उन्हें ICU में भर्ती होना पड़ा था, हालांकि इसके बाद भी वो अवसाद से पीछा नहीं छुड़ा पाए और कई बार इस बीमारी ने गंभीर रूप भी धारण कर लिया। एक परिवार के तौर पर हमने उनका साथ दिया। हमने उपचार के कई तरीके भी आजमाए, लेकिन एक भी उपचार उनके काम नहीं आया।
जिंदगी से निराश हो गए थे थोर्पे
ग्राहम थोर्पे के परिवार ने बयान में कहा-
Advertisement
ग्राहम की पहचान एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर थी, जो मैदान पर न केवल मानसिक, बल्कि शारीरिक तौर पर भी मजबूत थे, लेकिन मानसिक बीमारी ऐसी चीज है जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। जो उन्हें प्यार करते थे और जिनसे वो प्यार करते थे, बीवी और दो बेटियों के पास होने के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। वो हालिया दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वो वाकई ये विश्वास करने लगे थे कि हम उनके बिना बेहतर ढंग से रह पाएंगे। हम इस बात से बेहद दुखी हैं कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
ग्राहम थोर्पे का क्रिकेट करियर
55 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले ग्राहम थोर्पे ने इंग्लैंड के लिए 1993 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2005 में संन्यास ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने न्यू साउथ वेल्स, सरे और इंग्लैंड टीम को कोचिंग दी थी। थोर्पे के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में 6744 रन, जबकि वनडे में 2380 रन और 2 विकेट उनके नाम हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 17:27 IST