sb.scorecardresearch

Published 23:22 IST, September 28th 2024

पाकिस्तान की टेस्ट टीम में बदलाव करने से पहले खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं गिलेस्पी

पाकिस्तानी की टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी लाल गेंद के प्रारूप की टीम में बदलाव करने से पहले खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाए रखने का मौका देना चाहते हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Jason Gillespie
Jason Gillespie | Image: X/@TheRealPCB

Cricket News: पाकिस्तानी की टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी लाल गेंद के प्रारूप की टीम में बदलाव करने से पहले खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाए रखने का मौका देना चाहते हैं।

लेकिन वह ज्यादा इंतजार भी नहीं करेंगे। गिलेस्पी ने शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पॉडकास्ट में कहा- 

अगर लंबे समय तक प्रदर्शन जरूरत के स्तर पर नहीं रहता है तो हम बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने उसी टीम को बरकरार रखा है जिसे बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर 2-0 से हराया था। गिलेस्पी ने कहा-

खिलाड़ी चयन के बारे में मेरे नजरिये को समझते हैं, लेकिन हम खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहते हैं। 

पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में शर्मनाक प्रदर्शन किया है, जिससे उसकी पूरी दुनिया में फजीहत हो रही है। ज्यादा पीछे की बात न करें तो हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। पाकिस्तान ने सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही नहीं, बल्कि 2024 T20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी टीम से हार कर भी अपनी नाक कटवाई थी। 

ये भी पढ़ें- IPL में जारी रहेगा ये नियम, रोहित से लेकर सिराज तक; हटाने के पक्ष में थे कई खिलाड़ी

Updated 23:44 IST, September 28th 2024