अपडेटेड 28 September 2024 at 22:59 IST
Cricket News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जिस नियम को लेकर काफी विवाद हुआ। रोहित शर्मा से लेकर मोहम्मद सिराज तक, कई खिलाड़ियों ने जिस नियम को हटाने की बात कही थी, वो नियम IPL में जारी रहेगा।
IPL की गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को बेंगलुरु में हुए बैठक में 2025 IPL सीजन में बहुचर्चित ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को जारी रखने का फैसला किया गया। इम्पैक्ट सब को IPL 2023 के दौरान पेश किया गया था और तब से इस नियम पर सभी की राय काफी बंटी हुई है, क्योंकि इससे ऑलराउंडरों का महत्व कम हो गया था।
IPL 2024 के दौरान रोहित शर्मा का भी एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने भी इंपैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडर्स को कम मौके मिलने की बात कही थी।
कुछ फ्रेंचाइजियां नियम के पक्ष में थीं
बता दें कि जुलाई में IPL फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बैठक में भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) जैसी कुछ फ्रेंचाइजियां पूरी तरह से ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को बरकरार रखने के पक्ष में थीं।
बैठक के बाद एक सूत्र ने पीटीआई को बताया-
हमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटाने की जरूरत नहीं लगी, क्योंकि ये खेल में एक नया आयाम जोड़ता है और टीम को सोचने के लिए कुछ देता है। ये फैंस के लिए भी काफी रोमांचक है।
बता दें कि IPL की गवर्निंग काउंसिल की ओर से रिटेंशन नियम को लेकर भी तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी गई है। 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने और 1 RTM यानि राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई है, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड 28 September 2024 at 22:59 IST