अपडेटेड 8 March 2025 at 22:49 IST
जॉर्जिया वॉल शतक से चूकीं, यूपी वारियर्स ने बनाया WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
जॉर्जिया वॉल ने शानदार फॉर्म जारी रखी लेकिन महज एक रन से शतक से चूक गईं। उन्होंने 56 गेंद की नाबाद पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया।
- खेल समाचार
- 2 min read

यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया वॉल (नाबाद 99 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अंतिम मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पांच विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
जॉर्जिया वॉल ने शानदार फॉर्म जारी रखी लेकिन महज एक रन से शतक से चूक गईं। उन्होंने 56 गेंद की नाबाद पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। किरण नवगिरे ने भी 16 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन की आतिशी पारी खेली। ग्रेस हैरिस ने 22 गेंद में 39 रन और चिनेल हेनरी ने 15 गेंद में 19 रन का योगदान दिया।
आरसीबी की जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वारियर्स के शीर्ष क्रम ने आक्रामक बल्लेबाजी की जिससे जॉर्जिया वॉल डब्ल्यूपीएल इतिहास में सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। डिवाइन ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ ही 99 रन की पारी खेली थी।
आरसीबी की गेंदबाज यूपी वारियर्स की बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रहीं जिससे जॉर्जिया वॉल और हैरिस ने स्वंछद बल्लेबाजी करते हुए सत्र में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। दोनों ने पावरप्ले में 67 रन जोड़े।
Advertisement
हैरिस ने शुरू में आक्रामक थीं, उन्होंने किम गर्थ की गेंदों पर पांच चौके जड़े। वहीं जॉर्जिया बॉल ने रेणुका सिंह की गेंदों पर तीन चौके जड़े। पर 77 रन के स्कोर पर हैरिस के आउट होने पर पहले विकेट की साझेदारी टूट गई।
लेकिन नवगिरे ने जॉर्जिया वॉल के साथ मिलकर 31 गेंद में 71 रन की साझेदारी निभाई जिससे यूपी वारियर्स 9.3 ओवर में 100 रन पर पहुंच गई। नवगिरे ने आउट होने से पहले पांच छक्के लगाए। फिर हेनरी और जॉर्जिया वॉल ने 25 गेंद में 43 रन की भागीदारी की। कप्तान दीप्ति शर्मा अंतिम गेंद पर रन आउट हो गई जिससे जॉर्जिया वॉल अपने शतक से महज एक रन से चूक गईं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 22:49 IST