अपडेटेड 19 January 2025 at 12:18 IST

गंभीर की हर बात ठुकराकर रोहित-अगरकर ने की मनमानी? हार्दिक-शुभमन को लेकर छिड़ा नया विवाद! जानें पूरा मामला

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे का उपकप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोहित-अगरकर का साथ नहीं मिला।

Follow : Google News Icon  
Gautam gambhir wanted to make hardik pandya vice captain rohit sharma agarkar picks shubman
हार्दिक को उपकप्तान बनाना चाहते थे गंभीर? | Image: bcci/x

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तालमेल सही नहीं है। अब एक बार फिर रोहित-गंभीर में टसल की खबरें सामने आ रही है। शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि टीम का ऐलान दोपहर 12 बजे हो जाएगा, लेकिन पता चला कि मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर के बीच दो खिलाड़ियों को लेकर लंबी मीटिंग करनी पड़ी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें युवा ओपनर शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें उपकप्तान बनाया है। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर गिल को उपकप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे।

हार्दिक को उपकप्तान बनाना चाहते थे गंभीर?

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे का उपकप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन उन्हें कप्तान और चयनकर्ता का साथ नहीं मिला। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित-अगरकर ने ढाई घंटे तक मीटिंग के बाद आखिरकार अपनी मनमानी की और शुभमन गिल को ही उपकप्तान नियुक्त किया।

बता दें कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान थे। जब रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास लिया तो ऐसा लगा कि हार्दिक को कप्तानी सौंप दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुंबई के सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का टी20 कप्तान चुना गया।

Advertisement

सैमसन को भी टीम में रखना चाहते थे गंभीर?

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर विकेट कीपर के तौर पर संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनना चाहते थे, लेकिन रोहित और अगरकर की पसंद ऋषभ पंत थे और इसलिए संजू को नजरअंदाज किया गया। बता दें कि पिछले साल संजू सैमसन ने बतौर ओपनर खेलते हुए भारत के लिए दो लगातार शतक जड़कर सनसनी मचाई थी। उन्होंने बाद में कहा कि कोच गंभीर ने उनकी काफी मदद की है और उनपर भरोसा जताया है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी सैमसन टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

Advertisement

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा।

इसे भी पढ़ें: Champions Trophy: सिराज को किया बाहर, ऊपर से लगाया ये 'दाग' , DSP साहब को चुभेगी कप्तान रोहित की ये बात!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 January 2025 at 12:18 IST