अपडेटेड 19 January 2025 at 07:34 IST

Champions Trophy: सिराज को किया बाहर, ऊपर से लगाया ये 'दाग' , DSP साहब को चुभेगी कप्तान रोहित की ये बात!

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में तीन स्पेसलिस्ट तेज गेंदबाजों को जगह मिली है लेकिन मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Rohit sharma gives reason why mohammed siraj not picked in team india champions trophy squad
मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह | Image: ap

Team India Squad for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के बीच लंबी मीटिंग चली और फिर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए ज्यादातर उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जो 2023 में हुए वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में तीन स्पेसलिस्ट तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह सिलेक्टर्स ने युवा फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया है। शनिवार को जब कप्तान रोहित से सिराज को बाहर करने के पीछे की वजह के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया।

मोहम्मद सिराज को क्यों किया बाहर?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज को बाहर करने के पीछे की वजह बताते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि वो नई गेंद के अलावा कुछ खास गेंदबाजी नहीं करते हैं। कप्तान की मानें तो गेंद पुरानी होने के बाद सिराज की गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखती है।

रोहित शर्मा ने कहा, ''हमने इसपर काफी विचार किया। बुमराह के खेलने पर सस्पेंस है इसलिए हमें ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो अंतिम ओवरों में भी गेंद डाल सके। इसलिए हमनें ऐसे गेंदबाज को चुना जो नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कर सके। अर्शदीप सिंह इन दोनों रोल में फिट बैठते हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है।''

Advertisement

2022 से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं सिराज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मोहम्मद सिराज का पत्ता काटना टीम इंडिया के लिए महंगा पड़ सकता है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि दाएं हाथ के गेंदबाज ने 2022 से एकदिवसीय क्रिकेट में 71 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनसे ज्यादा विकेट दुनिया में किसी तेज गेंदबाज ने नहीं लिया है। उनसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और नेपाल के संदीप लामिछाने ने झटके हैं और ये दोनों स्पिनर हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा। 

इसे भी पढ़ें: 'सचिन तेंदुलकर से बड़ा है कोई... इंडियन क्रिकेट में बॉलीवुड कल्चर ठीक नहीं', संजय मांजरेकर ने किसे लगाई लताड़?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 January 2025 at 07:34 IST