अपडेटेड 11 November 2024 at 10:08 IST
'रोहित के साथ मेरा रिश्ता...' गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बड़ा बयान
Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ उनके रिश्ते पर खुलकर बात की।
- खेल समाचार
- 3 min read

Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir PC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अहम शृंखला से पहले भारतीय टीम पर काफी दबाव है क्योंकि हाल ही में उन्हें अपने घर पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले गौतम गंभीर ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और साथ ही रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के साथ उनके रिश्ते पर खुलकर बात की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की बॉन्डिंग पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। सोमवार को जब गंभीर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बखूबी से जवाब दिया।
रोहित शर्मा पर क्या बोले गंभीर?
पहले तो ये साफ कर दें कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं। सोमवार को हेड कोच गौतम गंभीर ने अकेले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि, गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, उम्मीद है कि वो खेलेंगे और इसके बारे में श्रृंखला शुरू होने से पहले आपको बताएंगे। गौतम गंभीर ने आगे कहा कि रोहित शर्मा के साथ हमेशा से उनका रिश्ता अच्छा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद हमारी आलोचना हो रही है और मैं इसे सकारात्मक तरीके से ले रहा हूं। लेकिन इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में हमनें कमाल किया था ये भी सच है।
रोहित नहीं खेले तो कौन करेगा ओपनिंग?
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो बतौर ओपनर केएल राहुल, शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी को ये जिम्मेदारी दी जाएगी। टीम इंडिया के हेड कोच ने खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की जमकर तारीफ की और कहा कि राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वो छठे नंबर पर खेल सकते हैं। यही काम वो वनडे क्रिकेट में भी करते हैं। कल्पना करें कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं, निश्चित तौर से अगर रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो राहुल ओपनिंग के विकल्प रहेंगे।
Advertisement
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 10:08 IST