अपडेटेड 11 November 2024 at 09:08 IST
चक्रवर्ती के 'चक्रव्यूह' में फंस चुका था साउथ अफ्रीका, सूर्या से हुई बड़ी गलती और हाथ से फिसला मैच
India vs South Africa: वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। लेकिन सूर्यकुमार यादव के गलत फैसले के कारण मैच भारत के हाथ से फिसल गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs South Africa 2nd T20: भारत के खिलाफ रविवार को हुए दूसरे T20 मैच को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत लिया। एक समय पर लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच जीत लेगी लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक बड़ी गलती हुई और भारत जीती हुई बाजी हार गया। गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने दो गेंदों में साउथ अफ्रीका के दो मुख्य बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को पवेलियन की राह दिखाकर मैच में भारत को आगे कर दिया। यहां से मैच टीम इंडिया के कब्जे में था लेकिन आखिरी ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार पारी और सूर्यकुमार यादव की खराब कप्तानी की वजह से साउथ अफ्रीका ने ये मैच जीतकर 4 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
चक्रवर्ती के 'चक्रव्यूह' में फंसा साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाज फंस गए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 124 रन बना सके। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर 39 रन बनाकर भारत को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। कम स्कोर को डिफेंड करने की जिम्मेदारी भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ली और अपने 'चक्रव्यूह' में क्लासेन और मिलर सहित साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को फंसा लिया। उनके शानदार स्पेल के बाद साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच जीतना मुश्किल था, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बॉलिंग ऑप्शन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया और भारत के हाथ से मैच फिसल गया।
अक्षर पटेल ने किया सिर्फ एक ओवर
Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अभी तक भारतीय स्पिनर जलवा बिखेर रहे हैं। दूसरे टी20 में भी वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने मिलकर 8 ओवरों में 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए। भारतीय प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल के रूप में एक और स्पिन ऑप्शन मौजूद था। उन्होंने एक ओवर किए भी और सिर्फ 2 रन दिए, लेकिन इसके बाद सूर्या ने उन्हें गेंदबाजी नहीं दी। उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय टीम जीती हुई बाजी हार गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों पर 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और उन्हें इस प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं जा रहे रोहित शर्मा? गौतम गंभीर करेंगे बड़ा खुलासा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 09:08 IST