अपडेटेड 27 November 2025 at 13:01 IST

'गौतम गंभीर मेरे रिश्‍तेदार नहीं...' साउथ अफ्रीका से टेस्‍ट मैच में भारत की शर्मनाक हार के बाद आर अश्विन ने क्यों दिया ये बयान?

गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को टेस्ट क्रिकेट में 408 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम ने 0-2 से सीरीज भी गंवा दी।

Follow : Google News Icon  
Gautam Gambhir is not my  relative...Ravichandran Ashwin explodes at critics, blames players for 'lacking enough responsibility'
'गौतम गंभीर मेरे रिश्‍तेदार नहीं...' साउथ अफ्रीका से टेस्‍ट मैच में भारत की शर्मनाक हार के बाद आर अश्विन ने क्यों दिया ये बयान? | Image: Instagram

गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को टेस्ट क्रिकेट में 408 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम ने 0-2 से सीरीज भी गंवा दी। यह हार भारतीय टीम के लिए एक कड़वा सच साबित हुई, क्योंकि यह पिछले 13 महीनों में दूसरी बार है जब टीम ने अपने घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विप झेला है। खास बात यह है कि यह हार टेस्ट क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे बड़ी रन से हार भी साबित हुई है।

इस हार के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कड़ी आलोचना होने लगी। बारासपारा स्टेडियम में तो उनके हटाए जाने के लिए नारे भी लगाए गए, जिससे विवाद और गरमा गया। हालांकि, इस बीच पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने गंभीर का खुलकर समर्थन किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा कि कोच का काम खिलाड़ी को सलाह देना और मार्गदर्शन करना होता है, लेकिन वह मैदान पर जाकर खेल नहीं सकता।

गौतम गंभीर मेरे रिश्‍तदार नहीं, और ना मैं उनकी…

अश्विन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह समस्याओं का समाधान नहीं है कि कोच को जिम्मेदार ठहराया जाए। उन्होंने कहा, "गौतम गंभीर मेरे रिश्तेदार नहीं और मैं उनकी हर गलती का बचाव नहीं कर रहा, लेकिन यह सच है कि किसी भी व्यक्ति से गलतियां हो सकती हैं। टीम का प्रबंधन आसान नहीं है।" गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 7 जीत, 10 हार और 2 ड्रॉ शामिल हैं। अश्विन की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब भारतीय क्रिकेट का दबाव और आलोचना अपने चरम पर पहुंची है।

Advertisement

गौतम गंभीर ने ली साउथ अफ्रीका से हार की जिम्मेदारी

इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका से हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिम्मेदारी सबसे पहले मुझ पर आती है। गंभीर ने कहा- किसी एक खिलाड़ी या किसी एक शॉट को दोष नहीं दिया जा सकता। जिम्मेदारी सभी की है और शुरुआत मुझसे होती है। मैंने कभी किसी खिलाड़ी को दोष नहीं दिया और आगे भी नहीं दूंगा। गंभीर से जब उनकी फ्यूचर कोचिंग के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा- मेरे भविष्य का फैसला BCCI करेगा। यह मत भूलिए कि मैंने ही इंग्लैंड में नतीजे दिए। मैं ही चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाला कोच था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- UP: शादी की रात दुल्‍हन थी तैयार, मेहमान भी खा रहे थे चिकन-चावल...लास्‍ट मोमेंट पर दूल्‍हे ने बारात लाने से किया इनकार, वजह सुन सब हैरान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 13:01 IST