अपडेटेड 13 February 2025 at 07:32 IST

चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी? गौतम गंभीर नहीं करते पसंद, हेड कोच के बयान से खलबली

इंग्लैंड के खिलाफ हुए ODI सीरीज में ऋषभ पंत इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

Follow : Google News Icon  
Gautam gambhir clears kl rahul as first choice wicketkeeper not rishabh pant
केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर | Image: bcci

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। तीन मैचों की शृंखला में भारत ने अंग्रेजों का सफाया कर दिया। बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा, वहीं श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएल राहुल ने भी कीमती पारी खेली।

मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया जिसकी चर्चा खूब हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए ODI सीरीज में ऋषभ पंत इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अहमदाबाद में जीत दर्ज करने के बाद गंभीर ने जो कहा है उससे ये अंदाजा मिल गया है कि आने वाले मैचों में भी पंत को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है क्योंकि वो हेड कोच की पहली पसंद नहीं हैं।

केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि केएल राहुल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विकेट कीपर की भूमिका में नजर आएंगे और फिलहाल वो पहली पसंद हैं। उन्होंने कहा कि प्लेइंग इलेवन में हम एक ही विकेट कीपर बल्लेबाज के साथ उतरेंगे और ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा।

हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ''फिलहाल, केएल राहुल हमारे लिए नंबर 1 विकेट कीपर हैं। उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी टीम की क्वालिटी को देखते हुए आप प्लेइंग इलेवन में दो विकेट कीपर नहीं खिला सकते। ऋषभ पंत को अपने मौके का इंतजार करना होगा। अभी मैं इतना ही कह सकता हूं कि केएल राहुल ही खेलने वाले हैं।''

Advertisement

बता दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें लंबे वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा था। यही वो समय था जब केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए वनडे में विकेट कीपर की भूमिका निभाई। नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। 2023 में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप में भी राहुल विकेट कीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में केएल राहुल को शुरुआती दो मैचों में नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। तीसरे मुकाबले में उन्हें नंबर-5 पर भेजा गया और उन्होंने 29 गेंदों पर 40 रनों की अच्छी पारी खेली। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी का चोटिल होना किसी भी टीम के लिए परेशानी का सबब: कपिल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 07:32 IST