अपडेटेड 17 February 2025 at 16:41 IST
हार्दिक के बाद एक और स्टार खिलाड़ी ने लिया तलाक, टूटा 14 सालों का रिश्ता, IPL में कर चुके हैं दिल्ली की कप्तानी
हार्दिक पांड्या के बाद एक और दिग्गज क्रिकेटर ने तलाक ले किया है। 14 साल तक पत्नी के साथ रहने के बाद उन्होंने पत्नी से अलग होने का फैसला किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

JP Duminy Divorce: पिछले कुछ समय से कई ऐसे स्टार क्रिकेटरों के नाम सामने आए हैं, जिनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल मची और उन्होंने पत्नी से तलाक लेने का फैसला किया। पिछले साल 18 जुलाई को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने का फैसला कर सबको चौंका दिया था। अब एक और दिग्गज क्रिकेटर ने 14 सालों के रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया और आधिकारिक तौर से तलाक की घोषणा की है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी कर चुके डुमिनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
जेपी डुमिनी ने लिया तलाक
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जेपी डुमिनी ने सोमवार, 17 फरवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 17 सालों तक पत्नी का साथ निभाने के बाद अब उन्होंने अलग होने का फैसला किया है।
जेपी डुमिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''काफी विचार-विमर्श के बाद जेपी और मैंने अलग होने का फैसला किया है।' हम भाग्यशाली थे कि हमने अपनी शादी के दौरान कई यादगार पल एक साथ साझा किए और हमें दो खूबसूरत बेटियों का आशीर्वाद मिला है। इस समय हम गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम इस परिवर्तन को नेविगेट कर रहे हैं। हमारे रास्ते अलग-अलग हैं, लेकिन हम दोस्त बने हुए हैं और हमारा अलगाव सौहार्दपूर्ण है। इस दौरान आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।''
Advertisement
जेपी डुमिनी का क्रिकेट करियर
जेपी डुमिनी की गिनती साउथ अफ्रीका के टॉप मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में होती है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका प्रदर्शन दमदार रहा और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेली। डुमिनी ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। मेगा इवेंट में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है। वो दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। 83 आईपीएल मैचों में जेपी डुमिनी ने 39.78 की औसत और 124.02 की स्ट्राइक रेट से 2029 रन बनाए हैं और 23 विकेट भी चटकाए हैं।
इसे भी पढ़ें: तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान... कितना गिरेगा पाकिस्तान? भारतीय झंडा नहीं लगाने की चौंकाने वाली वजह आई सामने
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 16:41 IST