अपडेटेड 23 February 2025 at 14:03 IST

'अब तो TV तोड़ने की भी नहीं औकात', भारत-पाक मैच से पहले पूर्व स्टार खिलाड़ी का छलका दर्द, खोल दी पाकिस्तान की पोल

India vs Pakistan: बासित अली ने महामुकाबले से पहले कहा कि भारत इस मैच में फेवरेट है। अगर पाकिस्तान जीतता है तो ये बड़ा उलटफेर होगा।

Follow : Google News Icon  
 basit ali said pakistan fans could not break tv no as economical condition not well in country ahead of ind vs pak match
basit ali said pakistan fans could not break tv no as economical condition not well in country ahead of ind vs pak match | Image: Associated Press

India vs Pakistan Match: दुबई में होने वाले भारत-पाक ब्लॉकबस्टर मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने अपने मुल्क की मौजूदा स्थिति की पोल खोलते हुए कहा कि अब आलम ये है कि पाकिस्तान अगर भारत से हार भी जाए तो फैंस टीवी नहीं तोड़ पाएंगे। बासित अली ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अब ऐसी नहीं है कि लोग भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद टीवी भी तोड़ सकेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 23 फरवरी (आज) को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जंग होगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी पाक से पुराना हिसाब लेने को बेताब होगी। बता दें कि 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराकर करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा था।

अब टीवी नहीं तोड़ पाएंगे पाकिस्तानी फैंस

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर एकतरफा मुकाबला होता है तो पाकिस्तान में टीवी भी नहीं टूटेंगे क्योंकि पाकिस्तान में महंगाई बहुत ज्यादा है। अब जुबान से ही हर चीज होगी।

पूर्व पाक खिलाड़ी बासित अली ने महामुकाबले से पहले कहा कि भारत इस मैच में फेवरेट है। अगर पाकिस्तान जीतता है तो ये बड़ा उलटफेर होगा। मेरे हिसाब से पाकिस्तान में क्रिकेट फिलहाल अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है।

Advertisement

बासित अली ने पाकिस्तान टीम को लताड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम की खराब शुरुआत के बाद रिजवान की टीम को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि अब फखर जमान भी बाहर हो गए हैं। पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप देखें तो नंबर-1 से 5 तक एक ही तरह के बल्लेबाज हैं। अगर आप तीसरे गियर में ही बल्लेबाजी करेंगे तो अंतिम ओवरों में दिक्कत होगी और अचानक गाड़ी को 5वीं गियर में नहीं ले जा पाएंगे।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। अर्शदीप डेथ ओवरों में ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं और मुश्किल स्थिति में भी वो अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK Live Score: एक तीर से दो निशाना साधेगा हिंदुस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होगा पाकिस्तान?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 14:03 IST