अपडेटेड 25 April 2024 at 20:03 IST
पाकिस्तान की इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 12 महीने तक ली थी मैटरनिटी लीव
पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर आई है। पाकिस्तान की एक दिग्गज महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की एक दिग्गज महिला क्रिकेटर ने खेल को अलविदा कह दिया है। ये चौंकाने वाला फैसला लेने वालीं खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान की मशहूर महिला क्रिकेटर और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ हैं।
32 साल ककी बिस्माह मारूफ ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बिस्माह ने 2020 में फिटनेस कारणों से और 2021 में बेटी के जन्म के बाद क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया था। न्यूजीलैंड में 2022 वर्ल्ड कप में अपनी बेटी को साथ लेकर गई बिस्माह ने सुर्खियां बंटोरीं थी।
बिस्माह ने एक सोशल मीडिया में कहा-
मैं उस खेल से विदा ले रही हूं, जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है। ये शानदार सफर रहा, जिसमें कई चुनौतियां, जीत और यादगार लम्हे हमने देखे। मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद दूंगी।
12 महीने तक मिला मैटरनिटी लीव
Advertisement
बता दें कि बिस्माह मारूफ वेतन के साथ 12 महीने का मैटरनिटी लीव यानि मातृत्व अवकाश पाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज बिस्माह ने भारत के खिलाफ 2006 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
बिस्माह मारूफ का इंटरनेशनल करियर
Advertisement
बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान के लिए 276 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 2009 में आयरलैंड के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया था। उन्होंने 33 अर्धशतक समेत 6262 इंटरनेशनल रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 80 विकेट लिए हैं। बिस्माह ने चार वनडे वर्ल्ड कप (2009, 2013, 2017 और 2022) खेले हैं और 2022 में वो टीम की कप्तान भी रहीं। उन्होंने T20 क्रिकेट में 2009 से 2023 के बीच 8 विश्व कप खेले और 2020 और 2023 में टीम की कप्तान रहीं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 April 2024 at 20:02 IST