अपडेटेड 24 January 2024 at 13:48 IST
सिर्फ भारतीय नहीं अंग्रेज भी राम भक्ति में लीन, पूर्व महान क्रिकेटर ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा
Kevin Pietersen: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। केविन पीटरसन इस शृंखला में बतौर कमेंटेटर काम करने वाले हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Kevin Pietersen Ram Mandir Ayodhya: इस समय सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। अयोध्या में राम लला को विराजमान होते देख हर किसी भी उत्साह है। आलम ये है कि विदेशी भी राम भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई। इसके बाद दुनिया ने प्रभु राम की झलक देखी। लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ी केविन पीटरसन से भी नहीं रहा गया और वो भी राम भक्ति में लीन हो गए।
पीटरसन ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। केविन पीटरसन इस शृंखला में बतौर कमेंटेटर काम करने वाले हैं। भारत रवाना होने से पहले उन्होंने करोड़ों भारतीयों को एक पोस्ट से खुश कर दिया। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने अपने X अकाउंट पर लिखा- 'जय श्री राम।'

Advertisement
बता दें कि केविन पीटरसन उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारत के लोग बहुत पसंद करते हैं। वो आईपीएल में भी कमेंट्री करते नजर आते हैं। अब उन्होंने भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले 'जय श्री राम' का नारा लगाकर सबका दिल जीत लिया।
कोहली के सपोर्ट में उतरे पीटरसन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुरुआती दो मैचों से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने निजी कारणों से बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है।
Advertisement
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से कोहली ने कई मौकों पर BCCI से छुट्टी मांगी है जिसके कारण कुछ फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच केविन पीटरसन ने उनका समर्थन करते हुए लिखा कि यदि कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस लेता है, तो उसका सम्मान करें।
इसे भी पढ़ें: Pran Pratishtha के बाद भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे 'हनुमान', अद्भुत दृश्य देख सुरक्षाकर्मी भी दंग
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 10:28 IST