अपडेटेड 15 April 2024 at 20:01 IST
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने की औछी हरकत, एक दो नहीं लगे दर्जनों आरोप; पुलिस ने हिरासत में लिया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसने उन्हें शर्मसार किया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व क्रिकेटर पर संघीन आरोप लगे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Australian Cricket: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियन के कई खिलाड़ी IPL में धमाल मचा रहे हैं। टूर्नामेंट के रोमांच के बीच ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल एक पूर्व क्रिकेटर की वजह से ऑस्ट्रेलियाई फैंस को शर्मिंदा होना पड़ा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने औछी हरकत की है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल स्लेटर को मारपीट और पीछा करने समेत कई आरोप लगने के बाद पुलिस हिरासत में भेजा गया है। एक ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 54 वर्षीय स्लेटर पर एक दर्जन से ज्यादा अपराधों का आरोप लगाया गया है, जिसमें गैरकानूनी तरीके से पीछा करना या डराना, मारपीट, रात में किसी इरादे से घर में घुसना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाला हमला और दम घोटना शामिल है।
स्लेटर की कोर्ट में हुई पेशी
स्लेटर का मामला सोमवार को क्वींसलैंड के मारूचिडोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। वो पिछले साल 5 दिसंबर से 12 अप्रैल के बीच विभिन्न तारीखों पर सनशाइन तट पर कथित अपराधों के कुल 19 आरोपों का सामना कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने कई दिनों तक कथित घरेलू हिंसा की घटनाओं के बाद पिछले शुक्रवार को सनशाइन तट पर नूसा हेड्स से एक 54 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की। स्लेटर पर जमानत का उल्लंघन करने और घरेलू हिंसा आदेश का उल्लंघन करने के 10 आरोप भी लगाए गए हैं।
Advertisement
स्लेटर का इंटरनेशनल करियर
बता दें कि दाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज स्लेटर ने 1993 से 2003 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो कमेंट्री करने लगे, लेकिन अब उन पर ऐसे संघीन आरोप लगे हैं, जिसने पूरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को शर्मसार किया है।
Advertisement
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की वाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त IPL में खेल रहे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 20:01 IST